एप से खेलो मैचिंग गेम

बच्चों को गेम बहुत पसंद आते हैं. पजल गेम की बात की जाये तो इनमें उनकी खास दिलचस्पी रहती है. इसलिए आज मैं तुम्हें कुछ ऐसे पजल एप्लिकेशंस के बारे में बताता हूं, जो गूगल प्ले पर मुफ्त में उपलब्ध हैं और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. स्टिक आर्ट इस गेम एप को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 11:59 AM

बच्चों को गेम बहुत पसंद आते हैं. पजल गेम की बात की जाये तो इनमें उनकी खास दिलचस्पी रहती है. इसलिए आज मैं तुम्हें कुछ ऐसे पजल एप्लिकेशंस के बारे में बताता हूं, जो गूगल प्ले पर मुफ्त में उपलब्ध हैं और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है.

स्टिक आर्ट

इस गेम एप को चार से ज्यादा स्टार मिले हैं. यह सिर्फ 304 केबी का है. इसमें स्टिक को आपस में जोड़ कर ज्योमेट्री का स्ट्रक्चर बनाना होता है. जैसे-जैसे लेवल बढ़ता है, स्ट्रक्चर और कठिन होता जाता है. गेम के कुल 66 लेवल हैं. गेम का एक ही रूल है कि स्टिक को जोड़ते समय 90 डिग्री यानी राइट एंगल से ज्यादा नहीं मोड़ सकते.

फ्रूट मैचिंग

यह एप 1.8 एमबी का है. इस गेम में प्यारे-प्यारे फलों के आइकॉन दिये गये हैं. इन्हें स्लाइड कर कम-से-कम एक लाइन में तीन एक जैसे फलों की मैचिंग करनी होती है. जितने ज्यादा फलों के लाइन की मैचिंग होगी प्वांइट और स्टार उतने ज्यादा मिलेंगे. इसमें लेवल बढ़ने पर चार टूल घड़ी, बम, तीर और छड़ी मिलती है. यह एक साथ कई फलों को स्क्रीन से हटाने का काम करती है.

फन विद एनिमल मैचिंग गेम

यह 1.6 एमबी का गेम है. इस गेम को तीन भागों में बांटा गया है- इजी, हार्ड और टाइम. इजी गेम में 4 गुणा 4, हार्ड में 6 गुणा 6 और टाइम में 6 गुणा 6 की मैचिंग 90 सेकेंड में करनी होती है. जितने सेकेंड बचेंगे, उतने प्वाइंट में जोड़े जायेंगे.

उम्मीद है तुम्हें मैचिंग गेम पसंद आयेंगे.

प्रस्तुति : सौरभ चौबे.

Next Article

Exit mobile version