काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए विस्फोट में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी है और 18 लोग घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी रायटर्स ने आंतरिक मामलों के उप मंत्री केकार्यालय के प्रवक्ताकेहवाले से यह खबर दी है. यहविस्फोट अली अबदअस्पताल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास हुआ है.
आज अफगानिस्तान में नये वर्ष के जश्न के बीच राजधानी काबुल में हुए आज आत्मघाती हमले हुए जिसमें लोग हताहत हुए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब राजधानी में लोग पारसी नये वर्ष की छुट्टी माना रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरोह ने बताया कि विस्फोट में कई लोग घायल हो गये हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.