मालदीव में आपातकाल हटा, यामीन के राजनीतिक विरोधी अनिश्चतकाल काल के लिए जेल में बंद

माले : मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में पिछले 45 दिनों से जारी आपातकाल गुरुवारको हटा दिया. इससे पहले पिछले महीने यामीन का तख्तापलट करने की कथित कोशिश के लिए बुधवार को उनके वरिष्ठ राजनीतिक विरोधियों को अनिश्चतकालीन समय के लिए जेल में बंद कर दिया गया था. यामीन ने पांच फरवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 9:14 PM

माले : मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में पिछले 45 दिनों से जारी आपातकाल गुरुवारको हटा दिया. इससे पहले पिछले महीने यामीन का तख्तापलट करने की कथित कोशिश के लिए बुधवार को उनके वरिष्ठ राजनीतिक विरोधियों को अनिश्चतकालीन समय के लिए जेल में बंद कर दिया गया था.

यामीन ने पांच फरवरी को आपातकाल लगाने की घोषणा की थी. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद आपातकाल हटाने की घोषणा की, क्योंकि फैसले से उन पर महाभियोग का खतरा मंडरा रहा था. यामीन के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा पर अब भी कुछ खतरा बना हुआ है. सामान्य स्थिति को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत राष्ट्रपति ने आपातकाल हटाने का फैसला किया.’ उन्होंने देश की शीर्ष अदालत के प्रमुख विरोधियों को जेल से रिहा करने का आदेश देने के बाद द्वीपीय देश में आपातकाल लगाया था.

यामीन ने अदालत का आदेश मानने से इनकार कर दिया था और आपातकाल लगाने की घोषणा की थी जिससे न्यायपालिका एवं विधायिका के अधिकारों में कटौती हुई. उन्होंने प्रधान न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के एक दूसरे न्यायाधीश को भी गिरफ्तार करा दिया था.

Next Article

Exit mobile version