काबुल : शुक्रवार काे फ्रांस में हुए आतंकी हमले के बाद अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर कार बम धमाका हो गया, जिसमें में12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 40 अन्य घायल बताये जा रहे हैं. हेलमंड प्रांत में प्रांतीय लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अमीनुल्लाह आबेद ने कहा कि लश्कर गहा में शुक्रवार को एक अस्पताल में 12 शव और40 घायलों को लाया गया. उन्होंने कहा कि यह धमाका उस वक्त हुआ, जब अफगान नव वर्ष पर आयोजित समारोह संपन्न हो रहा था और लोग अपने घरों को लौट रहे थे. हालांकि, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली.
इसे भी पढ़ेंः इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस में फिर किया हमला, दो की मौत, कई बंधक
इससे पहले, शुक्रवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने शुक्रवार को दक्षिणी फ्रांस में गोलीबारी कर तीन लोगों की जान ले ली. उसके कुछ लोगों को बंधक भी बनाया. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बंदूकधारी को मार गिराया. इससे पहले उसने कारकासोन एवं पास के त्रेब्स कस्बे में तीन अलग अलग हमले किए. हमलावर के मोरक्को का नागरिक होने की बात कही जा रही है और वह संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों की एक निगरानी सूची में था.