दो खटारा जीपों के सहारे बिहटा के 108 गांवों की सुरक्षा

बिहटा : बिहटा आज अपना एक अलग पहचान बना रहा है. बिहटा में हवाई अड्डा , ईएसआईसी, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, एफडीडीआई, एचपीसीएल, आईआईटी, एनआईटी, नायलेट व एनएसआईटी सहित कई शिक्षण संस्थान के अलावा हीरो साइकिल, रेमंड, पावर ग्रिड सहित कई बड़े-बड़े सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थान की स्थापना हो रही है. इधर, इनकी सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 3:00 AM

बिहटा : बिहटा आज अपना एक अलग पहचान बना रहा है. बिहटा में हवाई अड्डा , ईएसआईसी, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, एफडीडीआई, एचपीसीएल, आईआईटी, एनआईटी, नायलेट व एनएसआईटी सहित कई शिक्षण संस्थान के अलावा हीरो साइकिल, रेमंड, पावर ग्रिड सहित कई बड़े-बड़े सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थान की स्थापना हो रही है. इधर, इनकी सुरक्षा जिस बिहटा थाना पर है वह आज भी उदासीनता का शिकार है.

बिहटा के आसपास के एक सौ आठ गांव, रकबा 47 हजार 302 एकड़ तथा क्षेत्रफल 92.35 वर्ग किलोमीटर में करीब दो लाख पुरुष ,डेढ़ लाख महिलाएं व करीब चार लाख बच्चे निवास करते हैं, कैसे इनकी सुरक्षा होगी. सुरक्षा को लेकर सरकार ने यहां बिहटा थाना के साथ अतिरिक्त ओपी थाना नेउरा की स्थापना तो जरूर की, लेकिन सुविधा के नाम पर मात्र दो पुरानी जीपों के सहारे गश्ती की जा रही है. वाहनों की कमी से पुलिस की संपूर्ण इलाकों में गश्ती नहीं होने के कारण इन दिनों बिहटा के आसपास क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं.

पुराने भवन में चलता है थाना, सहमे रहते हैं पुलिस वाले
बिहटा थाना स्थापना काल से ही पुराने भवन में कार्यरत होने के कारण पुलिसकर्मी हमेशा अपनी सुरक्षा को लेकर सहमे रहते हैं. बिहटा थाना को हाईटेक करने के लिए सरकार ने चार-चार कंप्यूटर सेट लगवा कर ग्रामीणों को ऑनलाइन सेवा देने की कवायद शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस अधिकारी की उदासीनता से कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं रहने के कारण यह सेवा नहीं मिल पा रही है.
हाजत तीन, लेिकन दो मालखाने में तब्दील
कहने को तो थाना में तीन कैदी हाजत हैं, लेकिन उनमें मात्र एक ही कामयाब है. शेष दो हाजत मालखाने में तब्दील हो गये हैं. थाना के आसपास के पूरे क्षेत्र में वर्षों से जब्त वाहनों की लंबी कतार होने के कारण चारों तरफ झाड़ियां उग गयी हैं. हद तो तब होती है जब बारिश के मौसम में चारों तरफ तेज बदबू के साथ साथ सांप-बिच्छू निकलने लगते हैं. बताते चलें इन दिनों बिहटा अपराधियों के लिए सॉफ्ट जोन बना है. निरंतर आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की कल्पना करना सपना लगता है.
12 फरवरी: गुलटेरा बाजार स्थित शिक्षा एकेडमी कोचिंग के निदेशक अविनाश कुमार से वाट्सएप पर कॉल कर बसौढ़ा के अमित कुमार के नाम से पांच लाख रंगदारी मांगी गयी.
13 फरवरी : राघोपुर स्थित अनिल प्लाई के मालिक अनिल कुमार से वाट्सएप पर कॉल कर आरा के नीरज कुमार नेपाली ने पांच लाख की रंगदारी मांगी.
13 फरवरी : रविशंकर ज्वेलर्स के मालिक साहिल सोनी को वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर बसौढ़ा के अमित कुमार के नाम से पांच लाख की रंगदारी की मांग.
14 फरवरी : निसरपुरा के मुखिया धनंजय सिंह से रंगदारी की मांग

Next Article

Exit mobile version