16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग – थलग पड़ा रूस, अमेरिका ने 60 रूसी राजदूतों को किया निष्कासित

न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने 60 रूसी राजदूतों को देश से बाहर निकाल दिया और सिएटल स्थित वाणिज्यिक दूतावास को बंद करने का आदेश दिया है. अमेरिकी प्रशासन के इस फैसले के साथ यूरोपियन यूनियन ने भी सहमति दिखाई है. यूरोपियन यूनियन अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क ने कहा कि यूरोपीय संघ के 14 देश […]

न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने 60 रूसी राजदूतों को देश से बाहर निकाल दिया और सिएटल स्थित वाणिज्यिक दूतावास को बंद करने का आदेश दिया है. अमेरिकी प्रशासन के इस फैसले के साथ यूरोपियन यूनियन ने भी सहमति दिखाई है. यूरोपियन यूनियन अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क ने कहा कि यूरोपीय संघ के 14 देश रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर रहे हैं.

बता दें कि ब्रिटेन पहले ही 23 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर चुका है, ब्रिटेन का कहना था कि ये अघोषित रूप से इंटेलिजेंस एजेंट थे. खबर यह भी आ रही है कि जर्मनी ने भी चार रूसी राजनायिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कई राष्ट्रों के ताबड़तोड़ फैसले से रूस राजनायिक संकट में फंसता दिख रहा है.

क्या है आरोप

सारे विवाद की शुरुआत रूस पर एक आरोप से हुई. ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया कि उसने पूर्व रूसी जासूस को ब्रिटेन में एक नर्व एजेंट के जरिये जहर देकर मारने की कोशिश की. . जिन्हें जहर दिया गया उनकी हालत अभी भी खराब है और वे अस्पताल में भर्ती है. 66 साल के रिटायर्ड सैन्य ख़ुफ़िया अधिकारी स्क्रिपल और उनकी 33 वर्षीय बेटी यूलिया सेलिस्बरी सिटी सेंटर में एक बेंच पर बेहोशी की हालत में मिले थे.ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने रूस पर रासायनिक हथियारों पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
यही नहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे यहीं नहीं रूकी. उन्होंने रूसी विदेश मंत्री के फीफा विश्व कप के लिए भेजे निमंत्रण को भी खारिज कर दिया, उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में रूस में होने वाले फुटबॉल विश्वकप में शाही परिवार हिस्सा नहीं लेगा

ट्रंप प्रशासन से अच्छे रिश्ते की थी उम्मीद

बता दें कि अमेरिका में जब डोनॉल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनकर आये तब उनसे रूस के साथ अच्छे रिश्ते के उम्मीद थे. अपने चुनावी भाषणों में उन्होंने कई बार रूस – अमेरिका के अच्छे रिश्ते की उम्मीद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें