20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक को लगा एक आैर करारा झटका, अमेरिका में सात कंपनियां Danger list में शामिल

इस्लमाबाद/ वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाली सूची में पाकिस्तान की सात कंपनियों का नाम शामिल किया है. इन कंपनियों के बारे में कहा गया है कि ये कथित तौर पर परमाणु कारोबार में संलिप्त हैं. यह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने के पाकिस्तान के प्रयासों पर कुठाराघात […]

इस्लमाबाद/ वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाली सूची में पाकिस्तान की सात कंपनियों का नाम शामिल किया है. इन कंपनियों के बारे में कहा गया है कि ये कथित तौर पर परमाणु कारोबार में संलिप्त हैं. यह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने के पाकिस्तान के प्रयासों पर कुठाराघात है. अमेरिका के ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्री एंड सिक्योरिटी द्वारा पिछले सप्ताह प्रकाशित फेडरल रजिस्टर में कुल 23 कंपनियों को शामिल किया गया है. पाकिस्तानी कंपनियों के अलावा, इस सूची में दक्षिणी सूडान की 15 कंपनियां और सिंगापुर की एक कंपनी शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका ने पाकिस्तान के हाफिज सईद के संगठन सहित आतंकवादियों पर लगायी पाबंदी

ब्यूरो ने कहा है कि सभी पाकिस्तानी कंपनियों के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि ये अमेरिका की विदेश नीति के हितों अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रतिकूल गतिविधियों में संलिप्त हैं या गंभीर संकट पैदा कर रही हैं. अब इन सभी23 कंपनियों को निर्यात नियंत्रण के कड़े प्रावधानों का सामना करना पड़ेगा, जो इन्हें अंतरराष्ट्रीय व्यापार से रोक भी सकता है. सात पाकिस्तानी कंपनियों में तीन के बारे में कहा गया है कि वे असुरक्षित परमाणु गतिविधियों के प्रसार में संलिप्त हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अमेरिका की विदेश नीति से जुड़े हितों के प्रतिकूल है.

दो कंपनियों पर आरोप है कि वे पहले से सूची में शामिल कंपनियों के साथ आपूर्ति-खरीद कर रही हैं. शेष दो कंपनियों के बारे में कहा गया है कि वे सूची में शामिल कंपनियों के मुखौटे की तरह काम कर रही हैं. आठवीं पाकिस्तानी कंपनी सिंगापुर आधारित है. पाकिस्तान ने अभी तक अमेरिका के इस कदम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पाकिस्तानी अखबार ‘द डाॅन’ की आेर से जारी कंपनियों के नाम

  1. मुश्को लाॅजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, पाकिस्तान
  2. मुश्को लाॅजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर (पाकिस्तानी कंपनी की सहयोग करने वाली)
  3. साॅल्यूशन इंजीनियरिंग, पाकिस्तान
  4. अख्तर एंड मुनीर, पाकिस्तान
  5. प्रोफिशिएंट इंजीनियरिंग, पाकिस्तान
  6. परवेज काॅर्शियल ट्रेडिंग कंपनी, पाकिस्तान
  7. मैरिन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, पाकिस्तान (अमेरिकी नीति के खिलाफ परमाणु गतिविधियों में शामिल)
  8. इंजीनियरिंग एंड काॅमर्शियल सर्विस, पाकिस्तान (अमेरिकी नीति के खिलाफ परमाणु गतिविधियों में शामिल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें