Loading election data...

किम जोंग उन के ट्रेन की रफ्तार सिर्फ 60 किमी , जानें ट्रेन की पूरी खासियत

नयी दिल्ली : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग – उन पहली विदेश यात्रा पर निकले हैं. चीन में शी जिनपिंग के साथ किम जोंग उन की तस्वीरें अब सार्वजनिक कर दी गयी हैं. पेइचिंग रेलवे स्टेशन पर एक अलग सी दिखने वाली ट्रेन रूकी. ट्रेन के अंदर की सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 11:47 AM

नयी दिल्ली : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग – उन पहली विदेश यात्रा पर निकले हैं. चीन में शी जिनपिंग के साथ किम जोंग उन की तस्वीरें अब सार्वजनिक कर दी गयी हैं. पेइचिंग रेलवे स्टेशन पर एक अलग सी दिखने वाली ट्रेन रूकी. ट्रेन के अंदर की सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल की तरह है. तानाशाह किम जोंग-उन की ट्रेन में कई खूबियां हैं.

किम जोंग – उन ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए अपने पिता के द्वारा विदेश यात्राओं पर इस्तेमाल की जाने वाली ट्रेन को ही चुना. इस ट्रेन में किम ने कई बदलाव किये हैं. आप सोच रहे होंगे इतने बड़े तानाशाह ने ट्रेन से यात्रा क्यों कि जबकि वह प्लेन का इस्तेमाल कर सकता था. किम प्लेन से सफर करना पसंद नहीं करता. इस ट्रेन में 21 डब्बे हैं. ट्रेन में पैरिस की महंगी शराब, मांसाहार खाने की पूरी व्यवस्था है. ट्रेन में रशियन, चाइनीज, जैपनीज और फ्रेंच, किसी भी तरह का खाना मंगाया जा सकता है.
लंबे सफर में मनोरंजन के लिए किम ‘लेडी कंडक्टर्स’ अपने साथ रखता है. किम अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहता है. वह 21 डिब्बे के ट्रेन के साथ तीन ट्रेनें उसके साथ चलती हैं जिनमें 90 डिब्बे होते हैं. इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा का इस्तेमाल होता है. तीसरी ट्रेन में विशेष रक्षक और सैनिक के साथ हथियार और सुरक्षा के सामान होते हैं. ट्रेन का हर एक डब्बा बुलेटप्रूफ है. इससे ट्रेन का वजन ज्यादा होता है. इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 60 किमी किम के पास ऐसी 20 ट्रेन है जिसका किम निजी इस्तेमाल करता है.

Next Article

Exit mobile version