रूस का जवाब : अमेरिका के 60 राजनयिकों को निकालेगा, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास बंद करेगा

मास्को : रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका के 60 राजनयिकों को मॉस्को निष्कासित करेगा. सेंट पीर्ट्सबर्ग में इसके वाणिज्य दूतावास को भी बंद करेगा. दरअसल, पूर्व डबल एजेंट सर्गेई स्क्रिपल को जहर देने को लेकर अमेरिका और अन्य मुल्कों ने रूस के राजनयिकों को निष्कासित किया था. रूस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 9:28 AM

मास्को : रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका के 60 राजनयिकों को मॉस्को निष्कासित करेगा. सेंट पीर्ट्सबर्ग में इसके वाणिज्य दूतावास को भी बंद करेगा. दरअसल, पूर्व डबल एजेंट सर्गेई स्क्रिपल को जहर देने को लेकर अमेरिका और अन्य मुल्कों ने रूस के राजनयिकों को निष्कासित किया था. रूस ने इसी के जवाब में यह कदम उठाने की घोषणा की है.

लावरोव ने कहा कि अमेरिकी राजदूत को जवाबी कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें समान संख्या में राजनयिकों का निष्कासन और सेंट पीर्ट्सबर्ग में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास को बंद करने का हमारा निर्णय शामिल है. अमेरिका ने पहले रिकॉर्ड संख्या में 60 राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया था और सिएटल में रूसी महावाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version