बैंकॉक में चलती बस में लगी आग, बीस लोगों की झुलसकर मौत

बैंकॉक : थाइलैंड के सीमावर्ती शहर से बैंकॉक जा रही एक बस में आग लगने से उसमें सवार म्यामां के 20 प्रवासी कामगारों की मौत हो गयी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बस में आग कैसे लगी. टेलीविजन फुटेज में आग में जली एक बस और उसके भीतर फंसे लोग दिखाई दिये. ताक डिजास्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 9:43 AM

बैंकॉक : थाइलैंड के सीमावर्ती शहर से बैंकॉक जा रही एक बस में आग लगने से उसमें सवार म्यामां के 20 प्रवासी कामगारों की मौत हो गयी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बस में आग कैसे लगी.

टेलीविजन फुटेज में आग में जली एक बस और उसके भीतर फंसे लोग दिखाई दिये. ताक डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन सेंटर के पोलावत सैप्सोंगसुक ने कहा, ‘‘ मृतकों की संख्या20 हैऔर तीन लोग घायल हैं.’

ताक प्रांत में एक बचावकर्मी ने संवाददाताओं को बताया कि बस में 47 लोग सवार थे. यह हादसा उत्तरपश्चिमी ताक प्रांत मेंदेर रात 1:25 बजे हुआ. ताक प्रांत की सीमा म्यामां से लगती है.

यहां चर्चा कर दें कि थाइलैंड में निचले तबके के और गरीब प्रवासी कामगार अक्सर सुरक्षा खामियों और शोषण का शिकार बन जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version