19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिंजो आबे से मिलकर बोलीं सुषमा- दोनों देश की खासियत दिल से दिल का जुड़ाव है

टोक्यो : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को यहां जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत की. उन्होंने आबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं भी प्रेषित की. स्वराज तीन दिवसीय दौरे पर जापानआ यी हुई हैं. विदेश मंत्रालय के […]

टोक्यो : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को यहां जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत की. उन्होंने आबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं भी प्रेषित की. स्वराज तीन दिवसीय दौरे पर जापानआ यी हुई हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ आज सुबह मुलाकात की. उन्होंने प्रधानमंत्री आबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दी.” कुमार के ट्वीटर संदेश के अनुसार मुलाकात के दौरान आबे ने स्वराज से कहा कि दोनों देशों के पारंपरिक संबंधों की खासियत दिल से दिल का जुड़ाव है और इनमें वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. स्वराज विदेश मंत्री के तौर पर जापान का पहला दौरा कर रही हैं। वह भारत- जापान रणनीतिक वार्ताके नौंवें चक्र में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां पहुंची थीं. उन्होंने कल यहां जापनी विदेश मंत्री तारो कानो के साथ मुलाकात की.

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. स्वराज ने अपने दौरे को ‘बहुत उत्पादक’ बताते हुए कहा कि उनके इस दौरे ने इस साल अगले द्विपक्षीय वार्षिकशिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदीकी भागीदारी के लिए उनकी यात्रा कामजबूत आधार तैयार किया है. आबे से मुलाकात के कुछ घंटे बाद स्वराज अपनी यात्रा सम्पन्न कर जापान से वापस रवाना हो गयीं.

तोक्यो में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ सायोनारा! ईएमए (अलविदा विदेश मंत्रीजी) @ नौवीं भारत- जापान रणनीतिक वार्ता में भाग लेने आयीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जापान के पहले आधिकारिक दौरे को समाप्त कर वापस जा रही हैं.” इससे पहले स्वराज ने कल सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नीतिगत शोध परिषद के चेयरमैन तथा जापान के पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा के साथ मुलाकात की. उन्होंने तोक्यो में विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें