प्रेस रिव्यू: कश्मीर में अलगाववादी नेताओं को मिली कुछ छूट
द हिंदू की ख़बर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सरकार ने अलगाववादी नेताओं पर बंदिशों में ढील देते हुए उन्हें पब्लिक मीटिंग करने की इजाज़त दे दी. इस फैसले के बाद हुर्रियत नेता सईद अली गिलानी 8 साल बाद मस्जिद में सामूहिक नमाज़ अदा कर पाए और उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया. उनके समर्थकों ने […]
द हिंदू की ख़बर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सरकार ने अलगाववादी नेताओं पर बंदिशों में ढील देते हुए उन्हें पब्लिक मीटिंग करने की इजाज़त दे दी.
इस फैसले के बाद हुर्रियत नेता सईद अली गिलानी 8 साल बाद मस्जिद में सामूहिक नमाज़ अदा कर पाए और उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया.
उनके समर्थकों ने उन्हें मस्जिद ले जाते हुए कश्मीर की आज़ादी के नारे लगाए और बाद में सुरक्षाबलों के साथ झड़प भी हुई.
पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए आंसू गैस का सहारा भी लेना पड़ा.
इसके अलावा अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ और यासीन मलिक ने भी अलग-अलग मस्ज़िदों में भीड़ को संबोधित किया.
16 साल के एक छात्र ने किया था सीबीएसई को आगाह
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक दिल्ली के एक स्कूल का 16 वर्षीय छात्र सीबीएसई पेपर लीक मामले में व्हिसलब्लोअर है.
उसने 28 मार्च की रात डेढ़ बजे यानि पेपर के कुछ घंटे पहले सीबीएसई चेयरपर्सन अनिता करवाल को ई-मेल से बताया था कि 10वीं के गणित विषय का पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गया है.
अपने पिता के जीमेल अकाउंट से मेल लिखकर चेयरपर्सन को पेपर रद्द करने की अपील की थी.
लेकिन पेपर हुआ और लीक की खबर के बाद रात 8 बजे क्राइम ब्रांच ने इसी ई-मेल के आधार पर मामला दर्ज किया.
फ़िलहाल विशेष जांच टीम ने गूगल को इस व्हिसलब्लोअर के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा है.
रेलवे में नौकरी के लिए 2 करोड़ से ज़्यादा आवेदन
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक रेलवे भर्ती परीक्षा में रेलवे को 2 करोड़ 8 लाख आवेदन मिले हैं.
इन सभी आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी जिनमें से रेलवे के 90 हज़ार रिक्त स्थानों पर भर्ती होगी.
एक तरह से ये दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया होगी.
इसके अलावा रेलवे अगले महीने 20 हज़ार नौकरियां और निकाल सकता है.
ताजमहल पर आए रिकॉर्ड विदेशी पर्यटक
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक 2017 में ताजमहल के पर्यटकों में रिकॉर्ड इज़ाफ़ा हुआ है.
तकरीबन 16 लाख विदेशी पर्यटक 2017 में ताजमहल देखने आए.
2016 के मुक़ाबले विदेशी पर्यटकों में 19 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि 2016 में पर्यटकों की बढ़ोतरी महज़ 1 फ़ीसदी ही थी.
ये दर्शाता है कि ताज को लेकर योगी सरकार आने के बाद जो भी विवाद हुआ, उससे ताज की चमक पर कोई असर नहीं पड़ा है.
राहुल गांधी ने किया कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल
जनसत्ता अख़बार की ख़बर के मुताबिक लंबे समय से कांग्रेस संगठन के महासचिव जनार्दन द्विवेदी की छुट्टी हो गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी जगह राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी के संगठन का महासचिव बनाए जाने की घोषणा की.
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को ओडिशा का और सांसद राजीव सातव को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया.
ओडिशा का भार संभाल रहे अनुभवी महासचिव बीके हरिप्रसाद को पद से छुट्टी दे दी गई.
इसके अलावा कांग्रेस सेवा दल के संयोजक के तौर पर महेंद्र जोशी की जगह लालजी देसाई को लाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
]]>