पाकिस्तान पर ही गुर्रा रहा आतंकियों का आका हाफिज सर्इद, भारत को दे रहा बदला लेने की गीदड़भभकी

लाहौर/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये आैर भारतीय सेना की आेर से निरंतर चलाये जा रहे अभियान से पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का आका हाफिज सर्इद बौखला गया है. बौखलाहट में भारत को गीदड़भभकी देने के साथ ही उसने पाकिस्तान को भी आंख दिखाने का काम किया है. उसने जम्मू-कश्मीर की शोपियां में सेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 12:12 PM

लाहौर/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये आैर भारतीय सेना की आेर से निरंतर चलाये जा रहे अभियान से पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का आका हाफिज सर्इद बौखला गया है. बौखलाहट में भारत को गीदड़भभकी देने के साथ ही उसने पाकिस्तान को भी आंख दिखाने का काम किया है. उसने जम्मू-कश्मीर की शोपियां में सेना की गोलियों का शिकार हुए अपने शागिर्दों की मौत का बदला लेने की धमकी दी है. इतना ही नहीं, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान पर गुर्राते हुए भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का भी अपील है.

इसे भी पढ़ेंः कश्मीर : तीन मुठभेड़ों में 12 आतंकवादी ढेर, सेना के 3 जवान शहीद, 4 आम नागरिक भी मारे गये

रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेना ने पिछले एक दशक के सबसे बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया. इसमें 12 आतंकियों को ढेर किया गया. आतंकियों के खिलाफ सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद दक्षिण कश्मीर में हालात तनावपूर्ण हैं और अलगाववादी नेताओं ने बंद बुलाया है. अलगाववादी नेताओं द्वारा सेना के ऑपरेशन का पुरजोर विरोध किया जा रहा है.

भारतीय सेना की आेर से चलाये गये इस अभियान के बाद अब पाकिस्तान में बैठा लश्कर-ए तैयबा चीफ हाफिज सईद सेना के इस बड़े एक्शन पर बिलबिला उठा है. दरअसल, सेना ऑपरेशन ऑल आउट के तहत लगातार घाटी से आतंकियों का सफाया कर रही है. इस साल अब तक तीन महीनों के अंदर सेना ने 52 आतंकवादियों को ढेर करने में कामयाबी हासिल की है. दूसरी तरफ शोपियां में रविवार को जो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं, वो लश्कर से ही जुड़े थे. जिसके बाद लश्कर चीफ हाफिज सईद भारत को बदला लेने और युद्ध की धमकी दे रहा है.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है. कश्मीर में आतंकियों पर सेना ने जब-जब चोट की है, हाफिज सईद की बौखलाहट सामने आती रही है. बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद भी पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं ने भारत के खिलाफ जहर उगला था. अब एक बार फिर शोपियां एनकाउंटर के बाद ऐसे ही बयान सामने आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version