सोशल: केआरके क्यों बोले- मैं सिर्फ़ एक, दो साल ही ज़िंदा हूं

बॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग की बजाय तीखे रिव्यू के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद ख़ान यानी केआरके फ़िर ख़बरों में हैं. वजह है केआरके का एक ट्वीट. केआरके ने ट्विटर पर लिखा, ‘अब ये कंफ़र्म हो गया है कि मुझे पेट में कैंसर है. ये तीसरी स्टेज में है. इस वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 10:25 AM

बॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग की बजाय तीखे रिव्यू के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद ख़ान यानी केआरके फ़िर ख़बरों में हैं.

वजह है केआरके का एक ट्वीट.

केआरके ने ट्विटर पर लिखा, ‘अब ये कंफ़र्म हो गया है कि मुझे पेट में कैंसर है. ये तीसरी स्टेज में है. इस वजह से मैं सिर्फ़ एक या दो साल ज़िंदा रहूंगा. मैं उन लोगों से बात नहीं करूंगा, जो ये जताने की कोशिश करेंगे कि मैं जल्द मरने वाला हूं.’

केआरके ने अपनी बीमारी पर और क्या लिखा?

  • ‘मैं किसी की सहानुभूति के साथ एक भी दिन नहीं जीना चाहता. मैं उन लोगों की तारीफ़ करूंगा जो मुझे गाली बकना, नफ़रत करना और पहले की तरह प्यार करना जारी रखेंगे.
  • मुझे नॉर्मल इंसान की तरह प्यार किया जाए, यही मैं चाहता हूं.
  • मैं अपनी सिर्फ़ दो ख़्वाहिशों के लिए उदास हूं जिन्हें मैं पूरा नहीं कर पाऊंगा.
  • पहली ये कि मैं बतौर प्रोड्यूसर एक ए ग्रेड फ़िल्म बनाना चाहता हूं.
  • दूसरी ये कि मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहता हूं. या फिर उनके साथ एक फ़िल्म बनाना चाहता हूं.
  • मेरी ये दो ख़्वाहिशें मेरे साथ ही ख़त्म हो जाएंगी. अब मैं अपना पूरा वक्त अपने परिवार के साथ बिताऊंगा.
  • आपने मुझे प्यार किया हो या नफ़रत की हो, आप सभी को प्यार.’

https://twitter.com/KRKBoxOffice/status/981174337435815937

केआरके की बीमारी पर लोग क्या बोले?

केआरके के इस ट्वीट को लेकर कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग ट्वीट में कही बात सही है, इस पर शक ज़ाहिर कर रहे हैं.

ट्विटर हैंडल @naxtrathestar1 ने लिखा, ‘आपके गुज़रने के बाद लोग याद करेंगे कि एक बंदे ने पूरे बॉलीवुड को हिलाया था. बाकी अगले दो साल आप ऐसे ही गाली खाते रहें और मनोरंजन करते रहें.’

@GetMehSomeFood ने केआरके को जवाब देते हुए लिखा, ‘कुछ घंटे में केआरके एक और प्रेस रिलीज़ जारी करेंगे और कहेंगे कि मैंने कैंसर के ख़तरे को मात दे दी है और अब ख़तरे से बाहर हूं.’

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Next Article

Exit mobile version