22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पीएम वाजपेयी ने 14 साल पहले इस्लामाबाद में रखी थी नींव, अब हुआ भारतीय उच्चायोग रिहायशी काॅम्प्लेक्स का उद्घाटन

इस्लमाबाद/नयी दिल्ली : आज से करीब 14 साल पहले पांच जनवरी, 2004 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लमाबाद में भारतीय उच्चायोग रिहायशी काॅम्प्लेक्स की नींव रखी थी. इसके 14 साल बाद अब इस रिहायशी काॅम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया. हालांकि, इसका निर्माण कार्य नींव रखे जाने के आठ साल बाद […]

इस्लमाबाद/नयी दिल्ली : आज से करीब 14 साल पहले पांच जनवरी, 2004 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लमाबाद में भारतीय उच्चायोग रिहायशी काॅम्प्लेक्स की नींव रखी थी. इसके 14 साल बाद अब इस रिहायशी काॅम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया. हालांकि, इसका निर्माण कार्य नींव रखे जाने के आठ साल बाद वर्ष 2012 में पूरा हो गया था, लेकिन इसका उद्घाटन करने में करीब आठ साल का समय लग गया. इस रिहायशी काॅम्प्लेक्स का उद्घाटन भारतीय उच्चायुक्त अजय बसरिया ने किया.

इसे भी पढ़ेंः भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुद्दे पर बनी सहमति

भारतीय उच्चायोग के रिहायशी काॅम्प्लेक्स के निर्माण आैर उसके उद्घाटन के बीच लंबा अरसा बीतने के पीछे भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्तों में पैदा हुर्इ कड़वाहट अहम वजह मानी जा रही है. हालांकि, इन दोनों देशों के बीच के रिश्ते अब भी ठीक नहीं हैं. हाल ही में उच्चायोग में अधिकारियों को लेकर दोनों देशों के बीच में तनाव बना हुआ है.

अभी मंगलवार को ही भारतीय उच्चायुक्त अजय बसरिया ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जांजुआ से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद के बारे में भारत की चिंताओं को उनके समक्ष रखा. इसके अलावा, दोनों देशों के बीच के तनाव को कम कर द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई.

इस्लामाबाद स्थित पाक एनएसए के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बसरिया ने जांजुआ से शिष्टाचार मुलाकात की और दोनों ने जम्मू-कश्मीर में हाल में खराब होते हालात सहित द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने से संबंधित विषयों पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें