सोल : अभी हाल ही में विशेष ट्रेन से चीन की यात्रा कर चुके दुनिया के तानाशाह शासकों में शुमार उत्तर कोरियार्इ नेता किम जोंग उन आगामी 27 अप्रैल को दक्षिण कोरिया जायेंगे. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जेई-इन दक्षिण की ओर से असैन्य क्षेत्र में 27 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण अंतर-कोरियाई शिखर वार्ता करेंगे. कोरियाई युद्ध के बाद किम दक्षिण कोरिया जाने वाले पहले उत्तर कोरियाई नेता होंगे. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि दक्षिण कोरिया के पीस हाउस में होने वाली इस शिखर वार्ता का लाइव प्रसार भी होगा.
इसे भी पढ़ेंः दक्षिण कोरिया जायेंगी किम जोंग उन की बहन
उत्तर और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने गुरुवार को इस दुर्लभ शिखर वार्ता की रूपरेखा तय करने के लिए मुलाकात की थी. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि आज की कार्य स्तर की बैठक शिखर वार्ता के प्रोटोकॉल, सुरक्षा उपायों और मीडिया कवरेज को तय करने को लेकर है.
शिखर वार्ता दक्षिण कोरिया के पनमुनजोम गांव के ‘पीस हाउस’ में होगी. यह दोनों देशों की सीमा पर दक्षिण कोरिया में स्थित है. दोनों पक्ष पहली बार बैठक के लाइव प्रसारण करने पर भी चर्चा कर सकते हैं. वर्ष 2000 और2007 में हुई शिखर वार्ता को रिकॉर्ड कर बाद में प्रसारित किया गया था.
गौरतलब है कि दोनों कोरियाई देश वर्ष 1953 में कोरियाई युद्ध के समाप्त होने के बाद से असैनिकीकृत क्षेत्र द्वारा विभाजित हैं. पिछले वर्ष उत्तर कोरिया द्वारा कई परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद से तनाव बढ़ गया था लेकिन ओलंपिक के चलते उसे मेल-जोल बढ़ाते हुए देखा गया.