35 साल बाद सऊदी अरब में खुलेगा सिनेमा हॉल, शहजादे सलमान ला रहे हैं बदलाव
रियाद : सऊदी अरब में 35 साल के लंबे अंतराल के बाद 18 मार्च को पहला सिनेमाघर शुरू किया जाएगा. बता दें कि पिछले 35 साल से सऊदी अरब में सार्वजनिक रूप से सिनेमा देखने पर पाबंदी थी. सऊदी की सरकारी मीडिया के अनुसार, एएमसी एंटरटेन्मेंट को सिनेमाघर चलाने के लिए पहला लाइसेंस दिया गया […]
रियाद : सऊदी अरब में 35 साल के लंबे अंतराल के बाद 18 मार्च को पहला सिनेमाघर शुरू किया जाएगा. बता दें कि पिछले 35 साल से सऊदी अरब में सार्वजनिक रूप से सिनेमा देखने पर पाबंदी थी. सऊदी की सरकारी मीडिया के अनुसार, एएमसी एंटरटेन्मेंट को सिनेमाघर चलाने के लिए पहला लाइसेंस दिया गया है. 35 सालों बाद शुरू हो रहेसिनेमाघर में ‘ब्लैक पैंथर’ फिल्म दिखायी जायेगी.
उम्मीद की जा रही है कि एएमसी एंटरटेन्मेंट कंपनी अगले पांच वर्ष में सऊदी अरब के 15 शहरों में 40 से ज्यादा सिनेमाघरों की शुरूआत करेगी. सूचना मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय संचार केन्द्र की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ एएमसी पहला सिनेमाघर 18 अप्रैल को रियाद में खोलने की योजना बना रहा है.’इस मूवी थियेटर में स्त्री – पुरुष के घुलने – मिलने पर पाबंदी नहीं होगी. बता दें कि सऊदी अरब के सार्वजनिक जगहों पर लड़के – लड़कियों के मिलने पर प्रतिबंध है.