पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बेतुका बयान, कहा – मुसलमान होने के कारण सलमान को मिली सजा

इस्लामाबाद/जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा के ऐलान के बाद शुक्रवार को यानी आज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जमानत पर सुनवाई होनी है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 9:02 AM

इस्लामाबाद/जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा के ऐलान के बाद शुक्रवार को यानी आज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जमानत पर सुनवाई होनी है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते हैं इसलिए उन्हें सजा सुनायी गयी है.

सलमान खान बने कैदी नंबर 106, रात में खायी बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल

आसिफ ने पाकिस्तानी समाचार चैनल जिओ न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि सलमान अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं इसलिए उन्हें यह सजा सुनायी गयी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आसिफ ने कहा कि अगर सलमान का धर्म भारत की सत्तारुढ़ पार्टी वाला होता तो शायद उनको यह सजा नहीं मिलती और उनके साथ उदार रुख अपनाने का काम किया जाता.

सलमान खान को सजा होने से गमगीन हैं ऐश्‍वर्या की सास जया बच्‍चन, जानें…!

यहां चर्चा कर दें कि काले हिरण शिकार मामले में राजस्थान के जोधपुर की अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को गुरुवार को पांच साल की सजा सुनायी है. वहीं, सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को इस मामले में बरी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version