Porn Star स्टोर्मी डैनियल्स के साथ रिश्ताें पर डोनाल्ड ट्रंप ने दो महीने बाद तोड़ी चुप्पी

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोर्न स्टार के साथ संबंध होने के आरोपों पर शुक्रवार को दो महीने बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने अभिनेत्री को 130,000 डॉलर नहीं दिये थे. ट्रंप से यह पूछा गया कि क्या वह 2016 के चुनाव से पहले उनके वकील द्वारा किये गये भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 12:59 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोर्न स्टार के साथ संबंध होने के आरोपों पर शुक्रवार को दो महीने बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने अभिनेत्री को 130,000 डॉलर नहीं दिये थे. ट्रंप से यह पूछा गया कि क्या वह 2016 के चुनाव से पहले उनके वकील द्वारा किये गये भुगतान के बारे में जानते हैं. इस पर उन्होंने ‘ना’ में जवाब दिया.

पोर्न स्टार स्टेफनी क्लिफोर्ड ने दावा किया है कि एक दशक से भी अधिक समय पहले ट्रंप के साथ संबंधों को छिपाने के लिए उसे धनराशि दी गयी थी. लंबे समय से ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन ने भुगतान करने की बात स्वीकार की थी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि भुगतान किसलिए किया गया. उन्होंने क्लिफोर्ड पर खुलासा ना करने वाले एक समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ेंः पोर्न स्टार Stormy Daniels को चुप कराने के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप के वकील ने दिये थे पैसे!

ट्रंप ने कहा कि वह नहीं जानते कि कोहेन ने भुगतान क्यों किया. उन्होंने कहा कि आपको माइकल कोहेन से पूछना चाहिए. माइकल मेरे वकील हैं. आपको माइकल से पूछना होगा. यह पूछने पर कि क्या वह जानते हैं कि धनराशि कहां से आयी? इस पर ट्रंप ने एयरफोर्स वन में संवाददाताओं से कहा कि नहीं, मैं नहीं जानता. बहरहाल, अभिनेत्री के वकील ने तुरंत इस दावे को खारिज कर दिया. पोर्न स्टार स्टेफनी क्लिफोर्ड का ही स्क्रीन नाम स्टोर्मी डैनियल्स है.

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि कोहेन द्वारा की गई पेमेंट का पैसा कहां से आया? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, मुझे नहीं पता. उनके इस बयान के तुरंत बाद डैनियल के वकील माइकल अवेनट्टी ने इसे चुनौती दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम देख रहे हैं कि ट्रंप के बयान में कितनी सच्चाई है कि उन्हें 130,000 डॉलर की पेमेंट के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version