20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप-पुतिन में बढ़ी तनातनी, सात कुलीनों पर बैन के बाद अमेरिका को करारा जवाब देने की तैयारी में रूस

वाशिंगटन/मॉस्को : वैश्विक स्तर पर अमेरिका आैर रूस के कूटनीतिक संबंधों में खटास लगातार बढ़ती ही जा रही है. अमेरिका के सात कुलीनों पर अमेरिका की आेर से प्रतिबंध लगाये जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप आैर व्लादिमीर पुतिन के बीच तनातनी बढ़ गयी है. रूस के सात सबसे प्रभावशाली कुलीनों पर अमेरिका द्वारा नये प्रतिबंध […]

वाशिंगटन/मॉस्को : वैश्विक स्तर पर अमेरिका आैर रूस के कूटनीतिक संबंधों में खटास लगातार बढ़ती ही जा रही है. अमेरिका के सात कुलीनों पर अमेरिका की आेर से प्रतिबंध लगाये जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप आैर व्लादिमीर पुतिन के बीच तनातनी बढ़ गयी है. रूस के सात सबसे प्रभावशाली कुलीनों पर अमेरिका द्वारा नये प्रतिबंध लगाये जाने पर रूस ने करारा जवाब देने की बात कही है.

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम मौजूदा हमले या रूस के खिलाफ किसी भी नये हमले का कड़ा जवाब दिये बिना नहीं छोड़ेंगे. अमेरिका के प्रतिबंधों में 12 कंपनियों, 17 वरिष्ठ रूसी अधिकारियों और हथियारों का निर्यात करने वाली एक सरकारी कंपनी को निशाना बनाया गया है. वहीं, अमेरिका ने रूस को चेतावनी दी है कि यदि उसे अमेरिका के साथ बेहतर संबंध बनाये रखना है, तो अपनी आदतों में सुधार करना होगा.

इसे भी पढ़ेंः रूस और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध और बिगड़ रहे हैं

गौरतलब है कि पूर्व जासूस सर्गेइ स्क्रिपल को जहर देने के मामले से रूस और पश्चिमी देशों के बीच कूटनीतिक संकट पैदा हो गया है. मंत्रालय ने कहा कि पहले के 50 चरणों के प्रतिबंधों से कुछ हासिल ना होने के बाद अमेरिका वीजा जारी ना करके डर फैला रहा है आैर रूस के उद्योगों की कंपनियों की संपत्ति जब्त करने की धमकी दे रहा है, जबकि वह भूल गया है कि निजी संपत्ति और अन्य लोगों के धन को अधिग्रहण करना चोरी मानी जाती है. उसने कहा कि ऐसे प्रतिबंध अमेरिका को बाजार अर्थव्यवस्था तथा ईमानदार और स्वतंत्र प्रतियोगिता के दुश्मनों की श्रेणी में रखते हैं, क्योंकि वे विदेशी बाजारों में प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए प्रशासनिक हथकंडे अपनाते हैं.

वहीं, अमेरिका ने भी रूस को अपनी आदतों में सुधार करने की चेतावनी दी है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रम्प प्रशासन रूस के साथ सकारात्मक संबंध चाहता है, लेकिन इसके लिए रूस को अपने बर्ताव में उल्लेखनीय बदलाव लाने की आवश्यकता है. अमेरिकी प्रशासन द्वारा रूस के सात कुलीनों, 12 कंपनियों एवं17 शीर्ष अधिकारियों और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाये जाने के कुछ ही घंटे बाद व्हाइट हाउस की यह टिप्पणी सामने आयी है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूसी सरकार के साथ हम सकारात्मक संबंध चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें निश्चित रूप से अपने बर्ताव में उल्लेखनीय बदलाव लाने की आवश्यकता है. साराह ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस की इच्छा को ध्यान में रखते हुए ये प्रतिबंध एवंपूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई यह साबित करती है कि राष्ट्रपति( डोनाल्ड ट्रम्प) का यह कहना बिल्कुल सही है कि कोई भी रूस पर सख्त नहीं रहा है.

उन्होंने कहा कि अब गेंद रूसी अदालत के पाले में है, क्योंकि उनकी कार्रवाई ही यह फैसला करेगी कि निकट भविष्य में रूस के साथ अमेरिकी संबंध का स्वरूप क्या होगा. उन्होंने कहा कि जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा कि वह रूस के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन यह रूस की कुछ कार्रवाइयों पर निर्भर करने वाला है. अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने रूस पर प्रतिबंधों का स्वागत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें