अमेरिकी प्रतिबंधों पर रूस की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा-छोड़ेंगे नहीं, देंगे करारा जवाब

मॉस्को : रूस के सात सबसे प्रभावशाली कुलीनों पर अमेरिका द्वारा नये प्रतिबंध लगाये जाने पर रूस ने शनिवार को ‘कड़ी प्रतिक्रिया’ देने की बात कही. रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हम मौजूदा हमले या रूस के खिलाफ किसी भी नये हमले का कड़ा जवाब दिये बिना नहीं छोड़ेंगे.’ अमेरिका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 6:15 PM

मॉस्को : रूस के सात सबसे प्रभावशाली कुलीनों पर अमेरिका द्वारा नये प्रतिबंध लगाये जाने पर रूस ने शनिवार को ‘कड़ी प्रतिक्रिया’ देने की बात कही. रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हम मौजूदा हमले या रूस के खिलाफ किसी भी नये हमले का कड़ा जवाब दिये बिना नहीं छोड़ेंगे.’

अमेरिका के प्रतिबंधों में 12 कंपनियों, 17 वरिष्ठ रूसी अधिकारियों और हथियारों का निर्यात करनेवाली एक सरकारी कंपनी को निशाना बनाया गया है. गौरतलब है कि पूर्व जासूस सर्गेइ स्क्रिपल को जहर देने के मामले से रूस और पश्चिमी देशों के बीच कूटनीतिक संकट पैदा हो गया है. मंत्रालय ने कहा, ‘पहले के 50 चरणों के प्रतिबंधों से कुछ हासिल ना होने के बाद अमेरिका वीजा जारी ना करके डर फैला रहा है, रूस के उद्योगों की कंपनियों की संपत्ति जब्त करने की धमकी दे रहा है, जबकि वह भूल गया है कि निजी संपत्ति और अन्य लोगों के धन को अधिग्रहण करना चोरी मानी जाती है.’ उसने कहा कि ऐसे प्रतिबंध अमेरिका को बाजार अर्थव्यवस्था तथा ईमानदार और स्वतंत्र प्रतियोगिता के दुश्मनों की श्रेणी में रखते हैं क्योंकि वे विदेशी बाजारों में प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए प्रशासनिक हथकंडे अपनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version