जर्मनी में कार ने कई राहगीरों को कुचला, चार की मौत
बर्लिन : जर्मनी के मंस्टर शहर में शनिवार को एक कार पैदल यात्रियों पर चढ़ा दी गयी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये. एक महिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पैदलयात्रियों पर कार के चढ़ जाने से करीब 30 लोग घायल हो गये. बाद में कार […]
बर्लिन : जर्मनी के मंस्टर शहर में शनिवार को एक कार पैदल यात्रियों पर चढ़ा दी गयी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये. एक महिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पैदलयात्रियों पर कार के चढ़ जाने से करीब 30 लोग घायल हो गये.
बाद में कार के ड्राइवर ने खुद को गोली मार ली. एक मंत्रालय ने चार लोगों के मारे जाने की बात कही है. वैसे क्षेत्रीय पुलिस सेवा ने ट्वीट किया, ‘कई लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये. दुर्घटनास्थल की ओर जाने से बचें. हम मौके पर हैं.’ पुलिस ने लोगों से इस घटना के बारे में अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है.
स्पीगेल मैगजीन के ऑनलाईन संस्करण के अनुसार जर्मन अधिकारी मानकर चल रहे हैं कि यह घटना एक हमला है, वैसे फिलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है.