सऊदी अरब : जीवनसाथी का मैसेज छिपकर पढ़ा तो खैर नहीं, एक साल के लिए जाना पड़ सकता है जेल
रियाद : अपने पार्टनर, पति या पत्नी का मैसेज पढ़ भारत में बच सकते हैं, लेकिन सऊदी अरब में एक नया कानून लाया गया है. इस कानून के तहत अगर कोई अपने जीवनसाथी का मैसेज छिपकर पढ़ रहा हो तो उसे एक साल के लिए जेल जाना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि […]
रियाद : अपने पार्टनर, पति या पत्नी का मैसेज पढ़ भारत में बच सकते हैं, लेकिन सऊदी अरब में एक नया कानून लाया गया है. इस कानून के तहत अगर कोई अपने जीवनसाथी का मैसेज छिपकर पढ़ रहा हो तो उसे एक साल के लिए जेल जाना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि यह नियम सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के कोशिशों का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने 2020 तक देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से आधुनिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें, 35 साल बाद सऊदी अरब में खुलेगा सिनेमा हॉल, शहजादे सलमान ला रहे हैं बदलाव
क्या है नया नियम
अगर कोई छिपकर पति/ पत्नी का मैसेज पढ़ता हो तो उसे 1.33 लाख डॉलर या एक साल की जेल या फिर दोनों हो सकता है. पिछले कई दिनों से सऊदी अरब में कानूनों में बदलाव किये गये है. इनमें महिलाओं को गाड़ी चलाने और फुटबॉल स्टेडियम में मैच देखने जैसे फैसले शामिल थे. वहीं पिछले तीस सालों से सऊदी अरब में सिनेमाघर बंद थे लेकिन इसी महीने फिर से सिनेमाहॉल खोलने की इजाजत दे दी गयी है.