ट्रंप टावर में लगी आग पर पाया गया काबू, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा – शुक्रिया

न्यूयार्क : न्यूयार्क स्थित ट्रंप टावर की 50 वीं मंजिल पर आग लग गयी. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. अमेरिकी दमकल विभाग ने यह जानकारी दी. न्यूयार्क के मिडटाउन मैनहट्टन में स्थित बहुमंजिली इमारत में शाम करीब छह बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे ) धुआं उठने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2018 11:02 AM

न्यूयार्क : न्यूयार्क स्थित ट्रंप टावर की 50 वीं मंजिल पर आग लग गयी. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. अमेरिकी दमकल विभाग ने यह जानकारी दी.

न्यूयार्क के मिडटाउन मैनहट्टन में स्थित बहुमंजिली इमारत में शाम करीब छह बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे ) धुआं उठने लगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बहुमंजिली इमारत के मालिक हैं , जिसमें ‘ द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ‘ का मुख्यालय और एक पेंटहाउस है. घटना को देखते हुए इमारत के आस पास की सड़कों को बंद कर दिया गया.

न्यूयार्क सिटी के दमकल विभाग ने ट्वीट कर इमारत की एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में इमारत से धुअां उठता नजर आ रहा है. हालांकि दमकल विभाग के कर्मियों के वहां पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. ट्रंप ने खुद ट्वीट कर बताया कि आग को बुझा दिया गया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ ट्रंप टावर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल कर्मियों (महिलाओं) ने शानदार काम किया. शुक्रिया.’

Next Article

Exit mobile version