21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंक के आका हाफिज सईद पर पाकिस्तान में लगेगा स्थायी प्रतिबंध!

इस्लामाबाद : मुंबई हमलों (26/11) के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात-उद दावा (जेयूडी) समेत कई आतंकवादी संगठनों पर पाकिस्तान स्थायी प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. जेयूडी एवं गृह मंत्रालय की निगरानी सूची में शामिल अन्य आतंकवादी समूहों तथा व्यक्तियों पर स्थायी प्रतिबंध लगाने के लिए एक मसौदा विधेयक पर पाकिस्तान कार्य कर […]

इस्लामाबाद : मुंबई हमलों (26/11) के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात-उद दावा (जेयूडी) समेत कई आतंकवादी संगठनों पर पाकिस्तान स्थायी प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. जेयूडी एवं गृह मंत्रालय की निगरानी सूची में शामिल अन्य आतंकवादी समूहों तथा व्यक्तियों पर स्थायी प्रतिबंध लगाने के लिए एक मसौदा विधेयक पर पाकिस्तान कार्य कर रहा है. इस कदम को शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान का समर्थन प्राप्त है.

इसे भी पढ़ें : आतंकी हाफिज सईद की पाकिस्‍तान को धमकी, – ‘दम है तो गिरफ्तार करके दिखाओ’

‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह विधेयक राष्ट्रपति के उस अध्यादेश का स्थान लेगा, जिसमें गृह मंत्रालय की निगरानी सूची में पहले से ही शामिल संगठनों एवं व्यक्तियों को प्रतिबंधित किया गया है. कानून मंत्रालय में अपने सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने रिपोर्ट में बताया कि आतंकवाद निरोधक अधिनियम (एटीए), 1997 में संशोधन के लिए प्रस्तावित मसौदा विधेयक सोमवार से शुरू हो रहे नेशनल असेंबली के सत्र में पेश किये जाने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : हाफिज सईद ने अपने बहनोई मक्की को बनाया गया जमात-उद-दावा प्रमुख

सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित मसौदा बिल की समीक्षा के उद्देश्य से कानून मंत्रालय इस प्रक्रिया में शामिल था. उन्होंने बताया कि सैन्य प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल थे. पाकिस्तान में नीतिगत फैसलों में देश के शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान का प्रभाव रहता है. फरवरी में पाकिस्तान को धन शोधन एवं आतंकवादियों के वित्तपोषण की अंतरराष्ट्रीय निगरानी सूची में रखने के अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस एवं जर्मनी द्वारा संयुक्त प्रस्ताव को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से मंजूरी मिलने के बाद, नुकसान की भरपाई के तौर पर पाकिस्तान की सरकार ने अपने क्षतिपूर्ति अभियान के तहत एटीए में संशोधन के लिए मसौदा विधेयक तैयार करने का फैसला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें