चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स – कोलकाता नाइट राइडर्स ( सीएसके – केकेआर ) के बीच मैच के कई घंटे पहले तमिल समर्थक कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु में कावेरी विवाद के बीच आईपीएल मैच कराने के विरोध में एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की.
टी वेलुमुरूगन की अगुवाई वाली टीवीके के कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें तत्कल हटा दिया. कार्यकार्ताओं ने यहां आईपीएल मैच नहीं कराने के नारे लगाए.आज के यहां मैच के मद्देनजर चिदंबरम स्टेडियम किसी किले के समान दिखाई दे रहा है. कमांडोज तथा त्वरित कार्यबल सहित 4000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.
Chennai: Tamizhaga Vazhvurimai Katchi (TVK) workers protest outside MA Chidambaram Stadium ahead of #CSKvsKKR IPL match at 8 pm, carry balloons stating, 'We do not want IPL, we want #CauveryManagementBoard.' pic.twitter.com/5fQu11Lo78
— ANI (@ANI) April 10, 2018
वेलुमुरूगन ने कल धमकी दी थी कि वह मैच के विरोध में स्टेडियम के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि विभिन्न पार्टियों और संगठनों ने ऐसे वक्त में आईपीएल मैच नहीं कराने की मांग की है जब कावेरी के मुद्दे को लेकर राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.
* सुरक्षा को लेकर गृह सचिव से मिले राजीव शुक्ला
तमिल समर्थक कार्यकर्ताओं के चिरोध को देखते हुए IPL प्रमुख राजीव शुक्ला ने गृह सचिव से मुलाकात की है. उन्होंने राजीव शुक्ला ने गृह सचिव से मैच में सुरक्षा दिये जाने की मांग की.
#IPL Chairman Rajeev Shukla met Union Home Secretary Rajeev Gauba over security regarding matches in Chennai, Secy assured him that appropriate arrangements have been made. #CauveryManagementBoard
— ANI (@ANI) April 10, 2018
Chennai: Protest by various groups outside MA Chidambaram Stadium in Chepauk, intensifies. They are agitating against #CSKvsKKR IPL match to be held at 8 pm. Heavy Police force deployed. #CauveryManagementBoard. pic.twitter.com/eFcOIfhcAt
— ANI (@ANI) April 10, 2018