20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR को चेन्नई में हराने के बाद बोले धौनी, दो साल बाद वापसी और जीत अच्छी लगती है

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईपीएल के मैच में कल कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद कहा कि दो साल बाद एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर लौटना और जीतना अच्छा लग रहा है. उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘ दो साल बाद यहां लौटकर और जीत दर्ज करके […]


चेन्नई :
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईपीएल के मैच में कल कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद कहा कि दो साल बाद एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर लौटना और जीतना अच्छा लग रहा है. उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘ दो साल बाद यहां लौटकर और जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है. दर्शक इस तरह के मैच के हकदार थे. हर किसी के जज्बात होते हैं लेकिन डगआउट में हमें उस समय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा रखना होता है .’

उन्होंने कहा ,‘ सकारात्मक ऊर्जा से मदद मिलती है . मेरी भी दिल की धड़कनें बढ़ जाती है और इसलिए हमारे पास ड्रेसिंग रूम होता है. मैं ड्रेसिंग रूम में अपने जज्बात जाहिर करता हूं, डगआउट में नहीं.’ धौनी ने कहा कि दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए यह खराब दिन था लेकिन दर्शकों को पूरा मजा आया. उन्होंने कहा ,‘ जब आप मैदान पर महंगे साबित होते हैं तो कमेंटेटर बहुत कुछ कहते हैं .

बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नये एग्रीमेंट में स्मिथ और वार्नर का नाम नहीं

सैम की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा. हमारे गेंदबाजों ने रन दिये और कोलकाता के गेंदबाजों ने भी . दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए खराब दिन था लेकिन दर्शकों ने पूरा मजा लिया.’ केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि 202 रन बनाकर भी हारना खराब लगा. उन्होंने कहा ,‘ टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है. कुछ मैच हारते हैं, कुछ जीतते हैं. हमें गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें