नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कावेरी विवाद को लेकर चेन्नई में होने वाले सभी मैचों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का बड़ा फैसला लिया है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.इधर बीसीसीआई ने कावेरी संकट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैचों के लिए चार स्टैंड बाई शहरों का चयन किया है.
गौरतलब हो कि मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स – कोलकाता नाइट राइडर्स ( सीएसके – केकेआर ) के बीच मैच के कई घंटे पहले तमिल समर्थक कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु में कावेरी विवाद के बीच आईपीएल मैच कराने के विरोध में एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.टी वेलुमुरूगन की अगुवाई वाली टीवीके के कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें तत्कल हटा दिया. कार्यकार्ताओं ने यहां आईपीएल मैच नहीं कराने के नारे लगाए.
* विशाखापत्तनम में हो सकता है चेन्नई के मैचों का आयोजन
प्रशासकों की समिति ( सीओए ) के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के घरेलू मैचों के आयोजन के लिए चार शहरों का चयन किया है जिनमें से किसी एक में इनका आयोजन किया जाएगा.
इससे पहले सीएसके से कावेरी जल विवाद के कारण आयोजन स्थल बदलने पर ध्यान देने को कहा गया था. कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक स्थिति संवेदनशील है. आईपीएल सूत्रों के मुताबिक चार शहरों में विशाखापत्तनम सबसे आगे चल रहा है. बाकी तीनों शहरों में तिरुवनंतपुरम , पुणे और राजकोट शामिल हैं.
पहले ही कई समूह ऐसे समय में शहर में मैचों का आयोजन ना करने का आह्वान कर चुके हैं जब राज्य इस तरह की गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है. मंगलवार को सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले व्यापक विरोध प्रदर्शन किए गए और एक ज्ञात प्रदर्शनकारी ने सीएसके के रविंद्र जडेजा पर मैच के दौरान जूता फेंका था.
राय ने इस बात की पुष्टि की कि मौजूदा स्थिति के कारण बीसीसीआई को विकल्प तलाशने पर मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा , हम आईपीएल मैच चेन्नई से बाहर कर ाने पर विचार कर रहे हैं.बीसीसीआई ने चार वैकल्पिक आयोजन स्थल तैयार रखे हैं. वे विशाखापत्तनम , तिरुवनंतपुरम , पुणे और राजकोट हैं। सीएसके इन जगहों पर अपने मैच खेल सकता है.
पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राय ने कहा , हमें राज्य की मौजूदा राजनीतिक एवं सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखना होगा. लेकिन हमने सीएसके फ्रेंचाइजी से मौजूदा स्थिति का आकलन करने और इस संबंध में अंतिम फैसला लेने को कहा है. यह सीएसके का फैसला होगा. स्पॉट फिक्सिंग 2013 के आरोपों को लेकर दो साल के निलंबन का सामना करने के बाद सीएसके ने इस साल आईपीएल में वापसी की है. आईपीएल सूत्रों ने कहा कि सीएसके प्रबंधन विशाखापत्तनम का चयन कर सकता है.
* 4000 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा घेरे में हुआ मैच
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने चिदंबरम स्टेडियम के बाहर कमांडोज तथा त्वरित कार्यबल सहित 4000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया.
Tomorrow ticket sales for the match between Chennai Super Kings and Rajasthan Royals on 20.04.18 has been postponed, Further details will be intimated in due course: Tamil Nadu Cricket Association #IPL18 pic.twitter.com/3NUY5fZwAL
— ANI (@ANI) April 11, 2018
* चेन्नई में जडेजा और डु प्लेसिस पर फेंका गया जूता, दो गिरफ्तार
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान दर्शकों के बीच से शरारती तत्वों ने भारतीय टीम के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर जूता फेंका जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह घटना मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के आठवें ओवर में घटी. कुछ लोगों ने लांग ऑन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे जडेजा पर जूता फेंका , हालांकि जूता उन्हें नहीं लगा. इसी समय दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी वहां चहल कदमी कर रहे थे.
* आईपीएल सुरक्ष को लेकर गृह सचिव से मिल चुके हैं राजीव शुक्ला
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कावेरी जल विवाद के कारण चेन्नई में आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं करने की मांग के मद्देनजर चेन्नई सुपरकिंग्स के मैचों के सुचारु संचालन के लिये केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की.शुक्ला ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा से मुलाकात की और उनसे मैचों का बिना किसी व्यवधान के आयोजन के लिये सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें…