IPL 2018 : चेन्‍नई और कोलकाता के मैच में जूता फेंकने के मामले में 11 तमिल समर्थक गिरफ्तार

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को हुए मैच के दौरान मैदान पर जूता फेंकने के मामले में 11 तमिल समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. मैच के दौरान दर्शकों के बीच से शरारती तत्वों ने भारतीय टीम के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर जूता फेंका जिन्हें पुलिस ने मंगलवार को ही हिरासत में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 10:10 PM

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को हुए मैच के दौरान मैदान पर जूता फेंकने के मामले में 11 तमिल समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. मैच के दौरान दर्शकों के बीच से शरारती तत्वों ने भारतीय टीम के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर जूता फेंका जिन्हें पुलिस ने मंगलवार को ही हिरासत में ले लिया था.

यह घटना मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के आठवें ओवर में घटी. कुछ लोगों ने लॉग ऑन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे जडेजा पर जूता फेंका , हालांकि जूता उन्हें नहीं लगा. कई तमिल समर्थक गुटों ने यहां आईपीएल के आयोजन के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

उनका मानना है कि इसका आयोजन यहां कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन से ध्यान हटाने के लिए किया गया है. पुलिस ने साथ कही कहा कि कावेरी मुद्दे पर नारे लगाने के मामले में भी 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार रात चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान मैदान पर जूता फेंका गया था. पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार यह घटना सार्वजनिक शांति प्रभावित करने से जुड़ी है. गिरफ्तार लोगों को बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया और उन्हें पुलिस रिमांड में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version