भगवान शिव के रूप में इमरान खान, पाकिस्तानी संसद में मचा बवाल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है. सोशल मीडिया पर इमरान खान भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. आरोप है कि यह तस्वीर सत्ताधारी मुस्लिम लीग (नवाज) के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बीबीसी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 7:39 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है. सोशल मीडिया पर इमरान खान भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. आरोप है कि यह तस्वीर सत्ताधारी मुस्लिम लीग (नवाज) के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

बीबीसी की खबर की मानें तो, तस्वीर चर्चा में आने के बाद बुधवार को पाकिस्तान की संसद में भी यह मामला उठा. सदन की कार्यवाही के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य रमेश लाल ने नवाज शरीफ के पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसा कृत्य करने के लिए दोषी करार दिया. उन्होंने सत्ताधारी दल पर अल्पसंख्यक हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप लगाया.

उन्होंने मांग की कि आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो. संसद अध्यक्ष ने यह विवाद सामने आने के बाद केस की जांच एफआईए के साइबर सेल को सौंप दी है. गृह मंत्री से मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द संसद में पेश करने के आदेश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version