13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया के मुद्दे पर अमेरिका और रूस के बीच बढ़ रहा है तनाव, सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं ट्रंप

वाशिंगटन : सीरिया के मुद्दे पर अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीरिया के संबंध में सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, सैन्य प्रतिक्रिया के बारे में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. व्हाइट हाउस नेगुरुवारको यह जानकारी दी. ट्रंप ने हाल […]

वाशिंगटन : सीरिया के मुद्दे पर अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीरिया के संबंध में सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, सैन्य प्रतिक्रिया के बारे में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. व्हाइट हाउस नेगुरुवारको यह जानकारी दी. ट्रंप ने हाल में हुए रासायनिक हमले के लिए सीरियाई शासन और रूस को जिम्मेदार ठहराया है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है और कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. फैसला होने पर आपको सूचित किया जायेगा.’ रूसी सेना के एक अधिकारी ने आरोप लगाया है कि हमला सीरिया में विद्रोहियों की व्हाइट हेलमेट ब्रिगेड ने किया है.

इसे भी पढ़ें : सीरिया पर हमले के लिए तैयार रहे रूस, मिसाइलें आ रही हैं: ट्रंप

इस बारे में सारा ने कहा कि खुफिया अधिकारियों ने अलग ही तस्वीर सामने रखी है और राष्ट्रपति रासायनिक हथियार हमले के लिए सीरिया और रूस को जिम्मेदार ठहराते हैं. दमिश्क के उपनगर दोउमा में रासायनिक हमले की चपेट में आकर महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में सीरिया के नागरिक मारे गये. इस हमले के लिए ट्रंप ने असद शासन को जिम्मेदार ठहराया है.

सारा ने कहा, ‘हमारा यही कहना है कि हमारे पास कई विकल्प हैं और हम उन सभी पर विचार कर रहे हैं. अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है. राष्ट्रपति ने कोई टाइमटेबल भी नहीं बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें