अपहृत बच्चों की तलाश में अमेरिका और भारत करेंगे सहयोग

वाशिंगटन : बच्चों के अपहरण से जुड़े मामलों के पर भारत, अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा. उक्त जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों को दी. अधिकारी ने यह भी बताया कि अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने भारत सरकार से ‘हेग शिखर सम्मेलन’ में शामिल होने का अनुरोध भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 11:06 AM

वाशिंगटन : बच्चों के अपहरण से जुड़े मामलों के पर भारत, अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा. उक्त जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों को दी. अधिकारी ने यह भी बताया कि अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने भारत सरकार से ‘हेग शिखर सम्मेलन’ में शामिल होने का अनुरोध भी किया.

विदेश मंत्रालय के ‘चिल्ड्रेंस इशूज ब्यूरो ऑफ कॉन्सुलर अफेयर्स’ में विशेष सलाहकार सुजैन आई लॉरेंस ने सदन की विदेश मामलों की समिति की अफ्रीका, वैश्विक स्वास्थ्य, वैश्विक मानवाधिकारों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े मामलों की उप समिति को बताया, ‘दोनों देशों में अपहृत बच्चों की तलाश के लिए व्यावहारिक समाधान तलाशने के मद्देनजर भारत हमारे साथ काम करेगा.’

सुजैन ने बताया कि इस संबंध में उनका मंतव्य उनकी हालिया भारत दौरे और अंतरराष्ट्रीय अभिभावक बाल अपहरण या आइपीसीए से लगातार जुड़े रहने के कारण बना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत हेग शिखर सम्मेलन का हिस्सा नहीं है और उसने अधिनियम में निर्दिष्ट नियमों के प्रति उदासीनता दिखायी है. उन्होंने बताया कि भारत, ब्राजील और इंडोनेशिया की सरकारों के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठकों में अमेरिका आइपीसीए का मुद्दा उठाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version