CSK को झटका, चोटिल हुए सुरेश रैना, अगले दो मैच में नहीं खेलेंगे

चेन्नई : सुरेश रैना पिंडली की मांसपेशी में चोट के कारण आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी. रैना को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सुनील नारायण की गेंद पर एक रन लेते हुए चोट लगी थी. चेन्नई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 12:16 PM


चेन्नई :
सुरेश रैना पिंडली की मांसपेशी में चोट के कारण आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी. रैना को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सुनील नारायण की गेंद पर एक रन लेते हुए चोट लगी थी. चेन्नई को मोहाली में 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब से और 20 अप्रैल को अपने मैदान पर राजस्थान रायल्स से खेलना है. इससे पहले केदार जाधव भी हैमिस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे .

महेंद्र सिंह धौनी ने आम्रपाली ग्रुप पर किया 150 करोड़ का दावा, वसूली के लिए हाईकोर्ट पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी पूरी तरह फिट नहीं है . इस बीच कावेरी जल विवाद के कारण बीसीसीआई को चेन्नई के बाकी घरेलू मैच पुणे में कराने का फैसला लेना पड़ा . प्रदेश प्रशासन ने कहा था कि वह आईपीएल मैचों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने में असमर्थ है. चेन्नई और केकेआर के मैच से पहले भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था और मैच के दौरान चेन्नई के रविंद्र जडेजा पर जूता भी फेंका गया गया था.

Next Article

Exit mobile version