अफगानिस्तान : तालिबान हमले में गवर्नर समेत 18 लोगों की मौत, 25 आतंकी हलाक
काबुल : मध्य अफगानिस्तान के खुजा ओमारी जिले में एक सरकारी प्रतिष्ठान परबुधवारकी रात तालिबान लड़ाकों ने हमला कर दिया. इसमें तीन अधिकारियों (जिले के गवर्नर, खुफिया सेवाओं के निदेशक और पुलिस उपप्रमुख ) और 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी. गजनी प्रांत के पुलिस उपप्रमुख रमजान अली मोसेनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. […]
काबुल : मध्य अफगानिस्तान के खुजा ओमारी जिले में एक सरकारी प्रतिष्ठान परबुधवारकी रात तालिबान लड़ाकों ने हमला कर दिया. इसमें तीन अधिकारियों (जिले के गवर्नर, खुफिया सेवाओं के निदेशक और पुलिस उपप्रमुख ) और 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी. गजनी प्रांत के पुलिस उपप्रमुख रमजान अली मोसेनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने रात को जिले के एक उच्च सुरक्षा वाले परिसर पर हमला कर दिया. सुरक्षा बलों ने इसका पुरजोर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि जवाबी हमले में तालिबान के 25 लड़ाके मारे गये हैं. यह जिला प्रांतीय राजधानी गजनी के निकट स्थित है.
अफगानिस्तान के सांसद मोहम्मद आरिफ रहमानी ने बताया कि हमले में जिले के गवर्नर, खुफिया सेवाओं के निदेशक और पुलिस उपप्रमुख भी मारे गये हैं. हमले में 15 सुरक्षाकर्मी मारे गये हैंऔरआठ घायल हो गये हैं. रहमानी ने बताया कि हमलावरों ने बारूदी सुरंगें बिछा दी थीं, ताकि सरकारी बलों की सहायता को मौके पर पहुंचने से रोका जा सके. मोसेनी ने बताया, हालांकि बाद में सरकारी सहायता पहुंच गयी थी.