अब चेन्नई नहीं पुणे होगा CSK का होम ग्राउंड
पुणे : कावेरी विवाद के कारण आईपीएल के मैच अब चेन्नई में नहीं होंगे, इसकी जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए होम ग्राउंड के रूप में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे का चयन किया गया है, इसी स्टेडियम में सीएसके के सारे मैच खेले जायेंगे. कल प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद […]
पुणे : कावेरी विवाद के कारण आईपीएल के मैच अब चेन्नई में नहीं होंगे, इसकी जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए होम ग्राउंड के रूप में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे का चयन किया गया है, इसी स्टेडियम में सीएसके के सारे मैच खेले जायेंगे.
Chennai Super Kings’ home games in the Indian Premier League (#IPL) 2018 will now be played at the Maharashtra Cricket Association’s International Stadium in Pune.
— ANI (@ANI) April 12, 2018
कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक स्थिति संवेदनशील है. परसों सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया था. रविंद्र जडेजा और डुप्लेसिस के साथ बदतमीजी की खबर भी आयी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने चेन्नई से मैच शिफ्ट करने का फैसला किया.