अब चेन्नई नहीं पुणे होगा CSK का होम ग्राउंड

पुणे : कावेरी विवाद के कारण आईपीएल के मैच अब चेन्नई में नहीं होंगे, इसकी जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए होम ग्राउंड के रूप में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे का चयन किया गया है, इसी स्टेडियम में सीएसके के सारे मैच खेले जायेंगे. कल प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 1:58 PM

पुणे : कावेरी विवाद के कारण आईपीएल के मैच अब चेन्नई में नहीं होंगे, इसकी जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए होम ग्राउंड के रूप में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे का चयन किया गया है, इसी स्टेडियम में सीएसके के सारे मैच खेले जायेंगे.

कल प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने कहा था कि बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के घरेलू मैचों के आयोजन के लिए चार शहरों का चयन किया है जिनमें से किसी एक में इनका आयोजन किया जायेगा. इससे पहले सीएसके से कावेरी जल विवाद के कारण आयोजन स्थल बदलने पर ध्यान देने को कहा गया था.

कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक स्थिति संवेदनशील है. परसों सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया था. रविंद्र जडेजा और डुप्लेसिस के साथ बदतमीजी की खबर भी आयी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने चेन्नई से मैच शिफ्ट करने का फैसला किया.

Next Article

Exit mobile version