23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले राजन : RBI को थी नोटबंदी की जानकारी, योजना फेल होने की वजह भी बतायी

न्यूयॉर्क : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी)परबड़ा बयान दिया है.उनकामानना है कि जीएसटी क्रियान्वयन ऐसी समस्या नहीं है, जो हल नहीं हो सकती.साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि नोटबंदी सोच-समझकर उठाया गया कदम नहीं था. आरबीआइ के पूर्व गवर्नर ने पहली बार माना […]

न्यूयॉर्क : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी)परबड़ा बयान दिया है.उनकामानना है कि जीएसटी क्रियान्वयन ऐसी समस्या नहीं है, जो हल नहीं हो सकती.साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि नोटबंदी सोच-समझकर उठाया गया कदम नहीं था. आरबीआइ के पूर्व गवर्नर ने पहली बार माना कि नोटबंदी के बारे में रिजर्व बैंक के साथ सरकार ने चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जीएसटी और नोटबंदी जैसे महत्वाकांक्षी सुधारों पर राजन ने कहा कि अच्छा होता, यदि इनका क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाता.

इसे भी पढ़ें : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने खोला राज, नोटबंदी के नुकसान पर सरकार को पहले ही किया था आगाह

राजन ने कैंब्रिज में बुधवार को हार्वर्ड केनेडी स्कूल में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा, ‘हम इस पर काम कर सकते हैं. अभी मैंने इस पर उम्मीद नहीं छोड़ी है.’ नोटबंदी पर राजन ने इस दावे को खारिज कर दिया कि सरकार द्वारा 1,000 और 500 का नोट बंद करने की घोषणा से पहले रिजर्व बैंक से सलाह-मशविरा नहीं किया गया था. नवंबर, 2016 में नोटबंदी हुई थी.

राजन ने दोहराया कि 87.5 प्रतिशत मूल्य की मुद्रा को रद्द करना अच्छा कदम नहीं था. राजन ने कहा, ‘मैंने कभी यह नहीं कहा कि मुझसे विचार-विमर्श नहीं किया गया था. वास्तव में मैंने स्पष्ट किया था कि हमारे साथ इस पर विचार-विमर्श हुआ था और हमारा मानना था कि यह अच्छा विचार नहीं है.’

इसे भी पढ़ें : सोशल- ‘रघुराम राजन की किताब में क्या पर्दे के पीछे की बातें होंगी?’

उन्होंने कहा कि नोटबंदी सोच विचारकर उठाया गया कदम नहीं था. कोई भी अर्थशास्त्री यही कहेगा कि यदि 87.5 प्रतिशत मुद्रा को रद्द करना है, तो पहले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उतनी ही मुद्रा छापकर उसे प्रणाली में डालने के लिए तैयार रखा जाये. उन्होंने कहा कि भारत ने इसे किये बिना नोट बंद कर दिये थे. इसका नकारात्मक आर्थिक प्रभाव था. इसके पीछे यह भी सोचना था कि नोटबंदी के बाद बेसमेंट में नोट छुपाकर रखने वाले लोग सामने आयेंगे और सरकार से माफी मांगकर कहेंगे कि हम इसके लिए कर देने को तैयार हैं.

पूर्व गवर्नर ने कहा, ‘जो भी भारत को जानता है, उसे पता है कि जल्द ही वह प्रणाली के आसपास इसका तरीका ढूंढ़ लेगा.’ राजन ने कहा कि जितने भी नोट बंदकियेगये थे, वे प्रणाली में वापस आ गये. नोटबंदी का सीधा प्रभाव वह नहीं था, जैसा सोचा जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें