IPL 2018 : चेन्‍नई में मैच न होने से निराश हैं CSK के खिलाड़ी और फैन्‍स

नयी दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने 11 वें इंडियन प्रीमियर लीग के अपने घरेलू मैच पुणे में आयोजित किये जाने पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी निराशा व्यक्त की. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और इस सत्र में सीएसके की तरफ से खेल रहे शेन वाटसन ने ट्वीट किया , हमारी टीम @ चेन्नईआईपीएल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 3:28 PM

नयी दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने 11 वें इंडियन प्रीमियर लीग के अपने घरेलू मैच पुणे में आयोजित किये जाने पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी निराशा व्यक्त की.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और इस सत्र में सीएसके की तरफ से खेल रहे शेन वाटसन ने ट्वीट किया , हमारी टीम @ चेन्नईआईपीएल और यहां चेन्नई के प्रशंसकों के लिये दुखद है कि हम इस सत्र में आगे यहां कोई मैच नहीं खेलेंगे.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : कावेरी विवाद के कारण अब चेन्नई में नहीं होंगे IPL के बाकी मैच, जडेजा और डु प्‍लेसिस पर हुआ था हमला

पिछले मैच में माहौल शानदार था. उम्मीद है कि तमिलनाडु में स्थिति में जल्द ही सुधार होगा. भारतीय बल्लेाज सुरेश रैना ने कहा , हमें इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर ना खेलने और चेन्नई के दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाने की कमी खलेगी. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.

तमिलनाडु राज्य प्रशासन ने कल कावेरी विवाद के मद्देनजर आईपीएल मैचों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में असमर्थता जतायी थी जिसके बाद बीसीसीआई को मैच स्थान बदलने के लिये मजबूर होना पड़ा.

इसे भी पढ़ें…

…जब तेज हो गयी थी धौनी की दिल की धड़कनें

हरभजन सिंह ने कहा, यह दिल तोड़ने वाली खबर है. चेन्नई में कोई आईपीएल मैच नहीं होगा. सीएसके के प्रशंसकों ने दो साल तक इंतजार किया. उम्मीद है कि मामले का जल्द समाधान होगा और चेन्नई में जल्द मैचों की वापसी होगी.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : चेन्‍नई और कोलकाता के मैच में जूता फेंकने के मामले में 11 तमिल समर्थक गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version