यानचुआन : चीन के यानचुआन प्रांत से करीब 170 किलोमीटर दूर निनजिंया में छात्रों के क्लासरूम में एक बड़ा स्क्रीन डिस्पले लगा हुआ है. बच्चों का ध्यान पूरी तरह से इस स्क्रीन पर है, जहां शिक्षक पेंटिग का क्लास ले रहे हैं. इस ऑनलाइन क्लासरूम में सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे शिक्षक छात्रों से एक सवाल पूछते हैं. क्लासरूम का एक बच्चा हाथ खड़ा कर इस सवाल का जवाब देता है. उसके सहपाठी ताली बजाने लगते हैं.
चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के दृश्य आम है. इस प्रयोग के जरिये चीन के शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्कूल में ‘क्वालिटी एजुकेशन ‘ में आये गैप को पाटने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जा रही है.
लाइव स्ट्रीमींग क्लासरूम से तेजी से जुड़ रहे हैं स्कूल
पिछले साल से लागू यह व्यवस्था से करीब प्रांत के 200 स्कूल जुड़े हैं. चीन के अधिकारियों के मुताबिक इस नयी व्यवस्था के जरिये शहरी संसाधनों का इस्तेमाल कर ग्रामीण स्कूलों की व्यवस्था को दुरूस्त करने की योजना है. लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये कई विषयों को पढ़ाया जा रहा है. आर्ट्स, क्रॉफ्ट और गणित जैसे कई विषयों को शिक्षक ऑनलाइन पढ़ायेंगे.