वाशिंगटन : अमेरिका ने बांग्ला नव वर्ष के मौके पर दुनिया के बंगाली समुदाय को मुबारकबाद दीहै. कार्यवाहक विदेश मंत्री जॉन सुलिवान ने कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी लोगों की तरफ से मैं हर जगह के बंगाली समुदाय को शुभकामनाएं देता हूं. हम इस महत्वपूर्ण दिन को बांग्लादेश, भारत और दुनिया भर के उन सभी लोगों के साथ स्मरण करते हैं, जो नये साल के आने के लिए आज एक साथ आये हैं.’
उन्होंने कहा कि पोहेला बोयशाख बांग्ला भाषी लोगों के लिए उत्सवों तथा नृत्यों के साथ अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति का जश्न मनाने का मौका है. सुलिवान ने एक बयान में कहा कि अमेरिका इस मौके पर हमारे देश में, हमारी अर्थव्यवस्था में और हमारी संस्कृति में योगदान देने के लिए बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी समुदाय का आभार व्यक्त करता है.