रूस के राजदूत ने दी ‘परिणाम भुगतने” की चेतावनी

वाशिंगटन : सीरिया के सहयोगी देश रूस ने संदिग्ध रासायनिक हमले के जवाब में बशर अल असद सरकार के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले हमलों के बाद ‘‘ परिणाम ” भुगतने की चेतावनी दी है. अमेरिका में रूस के राजदूत एनातोली एंतोनोव ने एक बयान में कहा , ‘‘ एक बार फिर , हमें धमकाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 11:05 AM

वाशिंगटन : सीरिया के सहयोगी देश रूस ने संदिग्ध रासायनिक हमले के जवाब में बशर अल असद सरकार के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले हमलों के बाद ‘‘ परिणाम ” भुगतने की चेतावनी दी है. अमेरिका में रूस के राजदूत एनातोली एंतोनोव ने एक बयान में कहा , ‘‘ एक बार फिर , हमें धमकाया जा रहा है. ” उन्होंने कहा , ‘‘ हम आगाह करते हैं कि ऐसी कार्रवाई को बिना परिणाम भुगते नहीं छोड़ा जाएगा.

इसकी सारी जिम्मेदारी अमेरिका , ब्रिटेन और फ्रांस पर है. रूस के राष्ट्रपति का अपमान करना अस्वीकार्य और अमान्य है. ” इस बीच , मॉस्को में रूस के विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि सीरिया पर पश्चिमी देशों के हमले ऐसे समय में हुए हैं जब देश के पास ‘‘ शांतिपूर्ण भविष्य का मौका ” था. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने फेसबुक पर लिखा , ‘‘ इन सबके पीछे जिम्मेदार लोग दुनिया में नैतिक नेतृत्व का दावा करते हैं और यह ऐलान करते हैं कि वे कुछ अलग हैं. आपको उस समय सीरिया की राजधानी पर हमले करने के लिए वास्तव में अलग होने की जरुरत है जब उसके पास शांतिपूर्ण भविष्य का मौका था.

Next Article

Exit mobile version