OMG : बेटी को बनाया पत्‍नी, ब्रेकअप हुआ तो 7 माह के बच्‍चे के साथ कर दी हत्‍या, जानें फिर क्‍या हुआ…

लंदन : इंगलैंड में रिश्‍तों को शर्मसार करने के बाद खौफनाक अंजाम वाला एक मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक यहां एक शख्‍स ने अपनी बेटी को पत्‍नी बनाकर कई सालों तक अपने पास रखा. बाद में लड़की ने एक पुत्र को जन्‍म दिया, उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस ब्रेकअप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 10:51 PM

लंदन : इंगलैंड में रिश्‍तों को शर्मसार करने के बाद खौफनाक अंजाम वाला एक मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक यहां एक शख्‍स ने अपनी बेटी को पत्‍नी बनाकर कई सालों तक अपने पास रखा. बाद में लड़की ने एक पुत्र को जन्‍म दिया, उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस ब्रेकअप से गुस्‍साये शख्‍स ने लड़की और अपने बेटे की हत्‍या कर दी. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली.

जानकारी के मुताबिक न्यू इंग्लैंड के कनेक्टिकट में स्टीवन प्लाड्ल ने अपनी बेटी केटी प्लाड्ल की हत्या कर दी, जिससे वो एक पत्नी की तरह संबंध रखता था. अपनी बेटी की हत्या के बाद उसने अपने 7 महीने के बेटे व खुद की भी जान ले ली.

प्लाड्ल की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पत्नी से संबंध टूटने के बाद काफी आहत था. स्टीवन प्लाड्ल ने अपनी बेटी केटी प्लाड्स से ही शादी कर ली थी जिससे एक बच्चा था, जिसकी हत्या उसने कर दी. नॉर्थ कैरोलाइना में रहने वाले स्टीवन प्लाड्स की मां ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक स्टीवन प्लाडी ने नाइटडेल में अपने नवजात बेटे, 20 साल की बेटी और उसके दत्तक बाप को मार डाला.

प्लाड्स की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पत्नी से संबंध टूटने के बाद काफी आहत था. स्टीवन प्लाड्स ने अपनी बेटी केटी प्लाडी से शादी कर ली थी जिससे एक बच्चा था, जिसकी हत्या उसने कर दी. हत्या के वक्त प्लाड्स की मां वहां नहीं थी. उसकी मां ने 911 से कहा, मैं भरोसा नहीं कर सकती कि ऐसा भी हो सकता है.

पुलिस ने घर में नवजात बच्चे का शव पाया. हालांकि पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पायी है कि बच्चे की हत्या कैसे की गयी. नाइटडेल के पुलिस प्रमुख लॉरेंस कैप्स ने कहा, हम घटनाओं की कड़ी जोड़ रहे हैं ताकि इस घटना पर से पर्दा उठ सके.

Next Article

Exit mobile version