UN में रूस को बड़ा झटका, सीरिया पर अमेरिकी हमले की निंदा का प्रस्ताव खारिज
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रूस के उस प्रस्ताव को भारी बहुमत से खारिज कर दिया, जिसमें उसने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा सीरिया पर कियेगये ‘हमले’ की निंदा की बात कही थी. इसके साथ ही सीरिया के रासायनिक हथियारों के ठिकानों को लक्षित कर किये जा रहे गठबंधन के हवाई हमलों […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रूस के उस प्रस्ताव को भारी बहुमत से खारिज कर दिया, जिसमें उसने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा सीरिया पर कियेगये ‘हमले’ की निंदा की बात कही थी. इसके साथ ही सीरिया के रासायनिक हथियारों के ठिकानों को लक्षित कर किये जा रहे गठबंधन के हवाई हमलों को सुरक्षा परिषद का मत भी मिल गया है.
इसे भी पढ़ें : सीरिया पर 1100 करोड़ की मिसाइलें दागने के बाद अमेरिका ने फिर दी हमले की धमकी
रूस की तरफ से बुलायीगयी इस आपात बैठक में हालांकि इस बात को लेकर निराशा भी व्यक्त की गयी कि अंतरराष्ट्रीय संगठन की यह सबसे ताकतवर इकाई पिछले सात सालों से चले आ रहे सीरियाई संघर्ष से निबटने में नाकाम नजर आयी है. तीन पश्चिमी देशों के गठबंधन की सेनाओं द्वारा सीरिया में ‘हमले’ और ‘आगे किसी तरह के बल के इस्तेमाल’ की निंदा और इसे फौरन रोके जाने की मांग वाले प्रस्ताव को 15 सदस्य देशों वाली सुरक्षा परिषद के सिर्फ दो देशों चीन और बोलीविया का साथ मिला.
इसे भी पढ़ें :Blast से दहला दमिश्क, सीरिया पर हमले के बाद ट्रंप का बयान- बेहतरीन ढंग से किया गया हमला…
इसके विपरीत आठ देशों ने रूसी प्रस्ताव के खिलाफ मत दिया. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स, स्वीडन, कुवैत, पोलैंड और आइवरी कोस्ट शामिल हैं. मतदान के दौरान चार देश इथियोपिया, कजाखस्तान, इक्वेटोरियल गिनी और पेरू अनुपस्थित रहे.