IPL 2018 : गेल की पारी चेन्नई पर पड़ी भारी, पंजाब जीता, धौनी ने 44 गेंदों पर 79 रन ठोका
मोहाली : धौनी की 44 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स रोमांचक मुकाबले में चार रन से पंजाब से हार गया. जीत के मिले 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 193/5 रन ही बना सकी. धौनी ने अंतिम पांच ओवरों के […]
मोहाली : धौनी की 44 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स रोमांचक मुकाबले में चार रन से पंजाब से हार गया. जीत के मिले 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 193/5 रन ही बना सकी. धौनी ने अंतिम पांच ओवरों के दौरान तूफानी बल्लेबाजी की.
हालांकि इसके पहले सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी और लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिये उनकी 96 रन की भागीदारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सात विकेट पर 197 रन बनाये.
विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने फ्रेंचाइजी के लिये पदार्पण करते हुए 63 रन बनाये जिसमें उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े तथा राहुल (37 रन, 22 गेंद और सात चौके) के साथ आठ ओवर में 96 रन जुटाये.
चौथे ओवर में इन दोनों ने हरभजन सिंह (41 रन देकर एक विकेट) की गेंदों को पीटते हुए एक छक्के और दो चौके से 19 रन जोड़े. अगले ओवर में दोनों ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में तीन चौके जड़कर 14 रन बनाये. लेकिन छठा ओवर गेल के नाम रहा जिन्होंने दो छक्के और दो चौके से इसमें 22 रन जोड़े. इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब ने पावरप्ले में 75 रन से इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.
इमरान ताहिर (34 रन देकर दो विकेट) गेंदबाजी के लिये उतरे, जिनकी पहली गेंद को राहुल ने चौके के लिये पहुंचाया. चौथी गेंद पर गेल ने चौका लगाकर 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. अंतिम गेंद को फिर वेस्टइंडीज के इस धुरंधर ने छक्के के लिये पहुंचाया जिससे इस ओवर में भी 17 रन जुड़े. राहुल अगले ओवर में हरभजन की गेंद पर ड्वेन ब्रावो को कैच देकर आउट हुए जिससे इस भागीदारी का अंत हुआ. मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतरे. घरेलू टीम नौंवे ओवर में 100 रन पूरे कर चुकी थी.
गेल और मयंक दूसरे विकेट के लिये 31 रन ही जोड़ सके थे कि शेन वाॅटसन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. गेल उनकी गेंद पर शार्ट फाइन लेग में इमरान ताहिर को आसान कैच देकर आउट हुए.