IPL 2018 : मथुरा में सट्टा लगाते हुए 14 लोग धराये, डेढ़ लाख रुपये बरामद

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो जगह छापेमारी कर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख रुपयों से अधिक की नकदी एवं सट्टे की खाईबाड़ी के लिए प्रयोग किये गये लैपटॉप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 7:38 AM

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो जगह छापेमारी कर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख रुपयों से अधिक की नकदी एवं सट्टे की खाईबाड़ी के लिए प्रयोग किये गये लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव आदि उपकरण भी बरामद किये.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया, ‘प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिव प्रताप सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णानगर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में रवि पराशर के घर से उसे, उसके साथी विनोद, दीपक व अनंत उपाध्याय को दिल्ली और मुंबई के बीच हुए मैच पर सट्टा लगाते गिरफ्तार किया.’ उन्होंने बताया, ‘सट्टेबाजों के कब्जे से 31 हजार रुपये, 4 मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, प्रिंटर, रजिस्टर आदि सामान भी बरामद किये गये.’

एक अन्य घटना में कोसीकलां थाना क्षेत्र में भी दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कुल 10 सटोरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों विलायत, चरण सिंह , शकील, शहीद , इस्लामुददीन, कलीम, रहीश, कपिल चौधरी, परशुराम, फतेह सिंह के खिलाफ समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर) की धारा 2/3 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से 1 लाख 23 हजार रुपये से अधिक रकम, 11 मोबाइल फोन एवं अन्य उपकरण बरामद किये गये.’

Next Article

Exit mobile version