रासायनिक हमलों की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों की टीम सीरिया में

दमिश्क : अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा सीरिया में हवाई हमले किये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों ने दमिश्क के निकट कथित रासायनिक हमले से जुड़ी जांच शुरू की. रासायनिक हथियार निरोधक संगठन ‘ओपीसीडब्ल्यू’ के विशेषज्ञों का एक दल हमले के कुछ घंटे बाद ही दमिश्क पहुंचा था. दूसरी तरफ, रूसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 8:37 AM

दमिश्क : अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा सीरिया में हवाई हमले किये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों ने दमिश्क के निकट कथित रासायनिक हमले से जुड़ी जांच शुरू की. रासायनिक हथियार निरोधक संगठन ‘ओपीसीडब्ल्यू’ के विशेषज्ञों का एक दल हमले के कुछ घंटे बाद ही दमिश्क पहुंचा था. दूसरी तरफ, रूसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने ईरानी समकक्ष हसन रुहानी से कहा कि अगर पश्चिमी देशों ने सीरिया पर फिर से हवाई हमले किये, तो अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ‘अराजकता’ पैदा हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका ने फिर दी सीरिया पर हमले की धमकी

अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया के रासायनिक हथियारों वाले स्थानों पर हवाई हमले होने के एक दिन बाद पुतिन और रूहानी ने फोन पर बात की. क्रेमलिन की ओर से जारी बयान के मुताबिक पुतिन ने कहा, ‘अगर संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करते हुए इस तरह की कार्रवाई फिर कीगयी, तो इससे अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अराजकता पैदा हो जायेगी.’

बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कहा कि ‘गैरकानूनी कार्रवाई’ से सीरिया में राजनीतिक समाधान की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा है. अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने बीते शनिवार को सीरिया के दूमा में रासायनिक हथियारों वाले स्थानों पर हवाई हमले किये थे. अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में अमेरिका और इसके सहयोगी देशों की ओर से कियेगये हवाई हमले की तारीफ ‘मिशन पूरा हुआ’ के तौर पर करने का बचाव किया.

इसे भी पढ़ें :Blast से दहला दमिश्क, सीरिया पर हमले के बाद ट्रंप का बयान- बेहतरीन ढंग से किया गया हमला…

इस बीच, अमेरिका ने यह भी कहा है कि सीरिया के कथित रासायनिक हमले को लेकर उसके सहयोगी रूस पर नये प्रतिबंध लगाया जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत निक्की हेली ने रविवारको कहा कि इन प्रतिबंधों के जरिये उन कंपनियों को निशाना बनायाजायेगा, जिन्होंने सीरिया के शासन को ये रासायनिक हथियार उपलब्ध कराये थे.

Next Article

Exit mobile version