ट्रंप अमरीका का नेतृत्व करने के लिए अनफ़िट: पूर्व एफ़बीआई चीफ़

अमरीका के पूर्व एफ़बीआई प्रमुख जेम्स कोमी ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को ‘अमरीका का राष्ट्रपति होने के लिए नैतिक तौर पर अनफिट’ बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप महिलाओं को ‘गोश्त का टुकड़ा’ समझते हैं. कोमी पिछले साल नौकरी से हटाए जाने के बाद अपना पहला टीवी इंटरव्यू दे रहे थे. उन्होंने अमरीकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 1:32 PM

अमरीका के पूर्व एफ़बीआई प्रमुख जेम्स कोमी ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को ‘अमरीका का राष्ट्रपति होने के लिए नैतिक तौर पर अनफिट’ बताया है.

उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप महिलाओं को ‘गोश्त का टुकड़ा’ समझते हैं. कोमी पिछले साल नौकरी से हटाए जाने के बाद अपना पहला टीवी इंटरव्यू दे रहे थे.

उन्होंने अमरीकी नेटवर्क एबीसी को बताया कि ट्रंप ‘ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लिए सच ज़्यादा मूल्य नहीं’ रखता.

इस इंटरव्यू के कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ़ से भी प्रतिक्रिया भी आ गई. उन्होंने जेम्स कोमी पर ‘ढेर सारे झूठ’ बोलने का आरोप लगाया.

जेम्स कोमी ने एबीसी चैनल के 20/20 प्रोग्राम में कहा, "मैं ये नहीं मानता कि वे दिमागी तौर पर अनफिट हैं या उनमें भूलने की बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं."

"मुझे ये भी नहीं लगता कि वे राष्ट्रपति बनने के लिए मेडिकल तौर पर अनफिट हैं बल्कि मैं ये मानता हूं कि वे राष्ट्रपति बनने के लिए नैतिक तौर पर अयोग्य हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Next Article

Exit mobile version