अमेरिका में लापता भारतीय परिवार के अंतिम सदस्य का भी शव कैलिफोर्निया की नदी में मिला

वाशिंगटन : भारतीय परिवार के अंतिम लापता सदस्य 12 वर्षीय लड़के का शव तलाश कर्मियों को मिल गया है. 11 दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में बाढ़ के पानी से उफनती एक नदी में इस परिवार का स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन गिर गया था, तब से इस परिवार की तलाश चल रही थी. गाड़ी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 2:56 PM

वाशिंगटन : भारतीय परिवार के अंतिम लापता सदस्य 12 वर्षीय लड़के का शव तलाश कर्मियों को मिल गया है. 11 दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में बाढ़ के पानी से उफनती एक नदी में इस परिवार का स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन गिर गया था, तब से इस परिवार की तलाश चल रही थी. गाड़ी में परिवार के चार सदस्य सवार थे.

अधिकारियों ने बताया कि सैंटा क्लैरिटा का रहने वाला थोट्टापिल्ली परिवार छह अप्रैल को छुट्टियां मनाने अपनी होंडा पायलट कार में सवार होकर रेडवुड कोस्ट हाइवे से गुजर रहा था और उसी दौरान लापता हो गया था. उनके लापता होने के दौरान ऐसी खबरें आयी थी कि एक वाहन उत्तरी कैलिफोर्निया में ऐल नदी में डूब गया है. तलाश कर्मियों ने कल 12 वर्षीय सिद्धांत थोट्टापिल्ली का शव खोज निकाला. परिवार के चारों सदस्यों में से उसी की खोज सबसे आखिरी में हुई है.

मेनडोसिनो काउंटी शेरिफ के कार्यालय की ओर से कहा गया कि उनका वाहन एल नदी की तलछट की गाद में फंसा मिला जिसमें 41 वषीय संदीप थोट्टापिल्ली और सांची (9) के शव मिले. शुक्रवार को नदी के एक अन्य इलाके से एक वयस्क महिला का शव बरामद हुआ था. उसकी पहचान 38 वर्षीय सौम्या थोट्टापिल्ली के रूप में हुई. इसमें बताया गया कि करीब चार बजे गोताखोरों को दुर्घटनास्थल से छह मील उत्तर में एल नदी में लड़के का शव मिला.

उसकी पहचान सिद्धांत के रूप में हुई. परिवार की महरून रंग की एसयूवी को आंधी और बरसात के दौरान नदी में गिरते देखा गया था. हादसे के वक्त परिवार हाईवे 101 के रास्ते ऑरेगॉन से दक्षिण की ओर जा रहा था. अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह वाहन थोट्टापिल्ली परिवार का ही था.

Next Article

Exit mobile version