21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : रोहित का धमाका, मुंबई की पहली जीत, कोहली का अर्द्धशतक गया बेकार, आरसीबी 46 रन से हारा

मुंबई : रोहित शर्मा के छह रन से शतक से चूकने और इविन लुईस के अर्धशतक के बाद शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने आइपीएल में पहली जीत दर्ज की. मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मैच में मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 46 रन से हराया. टॉस […]

मुंबई : रोहित शर्मा के छह रन से शतक से चूकने और इविन लुईस के अर्धशतक के बाद शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने आइपीएल में पहली जीत दर्ज की. मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मैच में मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 46 रन से हराया.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियंस ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए छह विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी. आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली 92 रन बना कर नाबाद रहे. कोहली ने 62 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके व चार छक्के लगाये. कोहली के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए.

इससे पूर्व फॉर्म में वापसी कर रहे रोहित ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 52 गेंदों पर दस चौकों और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाये. उन्होंने और लुईस (42 गेंदों पर 65 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी करके टीम को पहली दो गेंदों पर मिले झटकों से उबारा. पहले बल्लेबाजी का न्यौता पानेवाले मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उमेश यादव ने पारी की पहली दो गेंदों पर सूर्यकुमार यादव और इशान किशन दोनों को बोल्ड करके मुंबई के खेमे में सनसनी फैला दी. रोहित ने हैट्रिक बचायी और फिर लुईस के साथ मिल कर बेंगलुरु को शुरुआती सफलता का फायदा नहीं उठाने दिया.

रोहित का 50वां अर्द्धशतक

उमेश जब अपना दूसरा स्पैल करने के लिए आये, तो रोहित ने उनकी पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगा कर 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. यह टी-20 में उनका 50वां पचासा है. रोहित ने उमेश के अगले ओवर में भी फाइन लेग पर छक्का जड़ कर शुरुआत की. अपने पहले दो ओवरों में केवल आठ रन देने वाले उमेश ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिये. रोहित पारी के आखिरी ओवर में एंडरसन पर दो चौके और एक छक्का लगा कर 90 रन के पार पहुंचे, लेकिन छक्के से शतक पूरा करने के प्रयास में उन्होंने लांग ऑन पर कैच थमा दिया. इस बीच क्रुणाल ने रन आउट होने से पहले 15 रन बनाये, जबकि उनके भाई हार्दिक 17 रन बना कर नाबाद रहे. हार्दिक ने वोक्स पर लगातार दो छक्के लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें