IPL 2018 : विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, रैन को पछाड़ा, बावजूद हैं निराश
मुंबई : विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि यह मायने नहीं रखता है क्योंकि उनका यह प्रयास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित नहीं कर सका. कोहली ने 62 […]
मुंबई : विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि यह मायने नहीं रखता है क्योंकि उनका यह प्रयास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित नहीं कर सका.
कोहली ने 62 गेंद में यह पारी खेली लेकिन यह टीम के काम नहीं आ सकी. बेंगलुरु की टीम ने मुंबई इंडियंस के छह विकेट पर 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन बनाये.
यह चार मैचों में उनकी तीसरी हार थी. कोहली ने इस तरह 153 मैचों में कुल 4619 रन बना लिये हैं, जिससे उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 4558 रन बनाये हैं. कोहली ने कहा, मुझे इस समय यह आरेंज कैप पहनते हुए अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि इस समय यह मायने नहीं रखता.
उन्होंने कहा, हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके. हम जानते थे कि इसमें कुछ ओस होगी, हमें आपके 40-45 रन की जरूरत नहीं थी बल्कि 80-85 रन की दरकार थी. अंत में यह सिर्फ इस बात को सुनिश्चित करने के लिये था कि रन-गति सही रहे, लेकिन श्रेय मुंबई इंडियंस की टीम को जाता है, उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की.
लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ‘पर्पल कैप’ हासिल कर काफी उत्साहित थे, उन्होंने कहा, दो विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने अच्छा संयम दिखाया जैसा की अच्छी टीम करती हैं. हमने काफी प्रयास किया लेकिन हम मध्य के ओवरों में विकेट नहीं चटका सके.
उन्होंने कहा, मैं दोबारा पर्पल कैप मिलने से उत्साहित हूं. (सुनील) नारायण और (क्रिस) वोक्स जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने से सचमुच अच्छा महसूस होता है. हां, उसने (क्रुणाल पंड्या की ओर इशारा करते हुए) मैच और नेट दोनों में मेरी काफी मदद की. यह सचमुच काफी अच्छा रहा.