23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल-11 में लेग स्पिनर सबसे सफल, अश्विन को भी बदलना पड़ा ट्रैक : कपिल

मुंबई : महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में कलाई के स्पिनरों की सफलता इतनी बढ़ गयी है कि रविचंद्रन अश्विन जैसे सफल ऑफ स्पिनर भी लेग स्पिन गेंदबाजी में हाथ आजमा पड़ रहा है. कपिल ने कहा , हर किसी का गेंदबाजी आक्रमण अलग है , यह इस पर निर्भर […]

मुंबई : महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में कलाई के स्पिनरों की सफलता इतनी बढ़ गयी है कि रविचंद्रन अश्विन जैसे सफल ऑफ स्पिनर भी लेग स्पिन गेंदबाजी में हाथ आजमा पड़ रहा है.

कपिल ने कहा , हर किसी का गेंदबाजी आक्रमण अलग है , यह इस पर निर्भर करता है कि वह कैसी पिच पर खेल रहे है. लेकिन आईपीएल को पहले या दूसरे सत्र के बाद से देखे तो लेग स्पिनर सबसे सफल गेंदबाज रहे है. भारत को 1983 में अपनी कप्तानी में विश्व कप दिलान वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा , हर टीम में एक लेग स्पिनर है. यहां तक की अश्विन जैसा गेंदबाज ऑफ स्पिन से ज्यादा लेग स्पिन गेंदबाजी करना चाहता है.इस टी 20 लीग के मौजूदा सत्र में भी लेग स्पिनर ज्यादा सफल रहे है.

मुंबई इंडियन्स के नये गेंदबाज मयंक मार्कंडेय ने पहले तीन मैचों में शानदार गेंदबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में राशिद खान है तो वही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उनके हमवतन मुजीबुर रहमान भी कलाई के स्पिनर हैं जो अश्विन की कप्तानी में खेलते है.जब 59 साल के इस पूर्व खिलाड़ी से लेग स्पिनरों की सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , वास्तव में कोई एक कारण नहीं बता सकता , लेकिन वे विकेट लेने वाले गेंदबाज होते हैं. उन्हें पढ़ पाना और समझना मुश्किल होता है और हर टीम को लेग स्पिनर रखना पसंद है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान रायल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये कर्ण शर्मा खेले थे जबकि हरभजन सिंह बाहर बैठे थे. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दो लेग स्पिनरों ( दूसरे इमरान ताहिर ) के साथ खेली थी. हर टीम एक अतिरिक्त लेग स्पिनर के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें